लाखों का सामान जल कर हुआ राख
Advertisement
बरही में कंटेनर में लगी भीषण आग
लाखों का सामान जल कर हुआ राख बरही : थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा जीटी रोड के पास मंगलवार की सुबह 10.30 बजे एक कंटेनर (एमपी-07 एसडी-5454) में आग लग गयी. हादसे में कंटेनर में लदा लाखों रुपये का होजरी जल गया. अग्निशामक वाहन से कंटेनर को पूरी तरह से जलने से बचाया जा सका. […]
बरही : थाना क्षेत्र के टोल प्लाजा जीटी रोड के पास मंगलवार की सुबह 10.30 बजे एक कंटेनर (एमपी-07 एसडी-5454) में आग लग गयी. हादसे में कंटेनर में लदा लाखों रुपये का होजरी जल गया.
अग्निशामक वाहन से कंटेनर को पूरी तरह से जलने से बचाया जा सका. बरही थाना प्रभारी ललित कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने सामान को जलने व लूटने से बचाया. न्यू महावीर ट्रांसपोर्ट का उक्त कंटेनर कोलकाता के काशीपुर से माल लेकर ग्वालियर जा रहा था. कंटेनर में रूपा, डॉलर सहित कई ब्रांडेड कंपनियों को बनियान व अन्य सामान भी थे.
कंटेनर के चालक ग्वालियर निवासी देवेंद्र गर्ग ने बताया कि टॉल प्लाजा से कुछ पहले धमना स्थित बूटा सिंह के होटल के पास वह कंटेनर रोक कर खाना खा रहे थे. उसी समय कुछ लोग किसी का शव लेकर पटाखा छोड़ते हुए गुजरे. जलता हुआ पटाखा कंटेनर के ऊपर बंधे तिरपाल पर गिरा, जिससे आग लग गयी. इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement