बरकट्ठा : बरकट्ठा बगोदर मार्ग से अपराधियों ने बीती रात एक ट्रक को अगवा कर लिया. अपराधियों ने चालक व खलासी से लूट-पाट करने के बाद मार-मार कर अधमरा कर दिया और मृत समझकर जंगल में फेंक दिया.
ग्रामीणों की सूचना पर गोरहर पुलिस ने बुधवार को दोनों को घायलावस्था में इलाज के लिए बरकट्ठा अस्पताल में भर्ती कराया. बरकट्ठा अस्पताल में होश में आने के बाद चालक ने घटना के बारे में बताया. उनसे अपना नाम शमीम अंसारी 35 वर्ष पिता मो अली बताया. खलासी ने अपना नाम फैजल अली ग्राम नवादा बिष्णुगढ़ निवासी बताया.
ट्रप चालक ने बताया कि मंगलवार की रात जीटी रोड पर बगोदर की ओर से आ रहा था. इसी बीच रास्ते में एक दुसरे ट्रक ने मेरी गाड़ी को पीछे से ठोकर मारा और गाड़ी को रोक दिया. जिसके बाद उनलोगों ने मुझे तथा मेरे खलासी को मारपीट कर जबरन कुछ नशीली दवा पिलाकर बेहोश कर खाली ट्रक लेकर फरार हो गए.
अपराधियों ने रात का फायदा उठाकर चालक व खलासी को बंडासिंघा इचाक मार्ग के बीच जंगल में फेंक दिया. समाचार लिखे जाने तक खलासी को होश नहीं आया था. जबकी गंभीर रुप से घायल चालक का इलाज बरकट्ठा अस्पताल में चल रहा है. घटना को लेकर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.