11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरहर गांव में प्रशासन की ओर से ग्राम चौपाल में जन सुनवाई का किया गया आयोजन

बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत भवन परिसर में स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ अनील कुमार सिंह ने की संचालन बीईईओ अशोक कुमार पॉल ने किया. मौके पर झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव, बरही एसडीओ राजेश्वर नाथ […]

बरकट्ठा : बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के गोरहर पंचायत भवन परिसर में स्थानीय प्रशासन की ओर से ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ सह सीओ अनील कुमार सिंह ने की संचालन बीईईओ अशोक कुमार पॉल ने किया. मौके पर झारखंड आवास बोर्ड के चेयरमैन विधायक जानकी प्रसाद यादव, बरही एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक, जिप सदस्य मीना देवी, कुमकुम देवी, जिला प्रमुख संघ अध्यक्ष रामलखन मेहता, उपप्रमुख मंजु देवी, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष केवल प्रसाद मौजूद थे.

ग्राम चौपाल कार्यक्रम में गोरहर के अलावे आस-पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर अपनी समस्याओं से संबंधित लिखित आवेदन दिये. विधायक ने कहा कि जनसुनवाई कार्यक्रम के आयोजन करने के लिए जिला व प्रखंड के तमाम अधिकारी बधाई के पात्र हैं. ग्राम चौपाल का आयोजन जनता की समस्याओं को सुनकर समाधान करने के लिए किया जाता है.

उन्होंने संबंधित विभागों से राशन कार्ड, आधार कार्ड, इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन के लाभुक जो आज तक इससे वंचित है वैसे लोगों के नाम चढ़ाने को कहा. विधायक ने कहा कि क्षेत्र में बिजली और सड़क का निर्माण कार्य प्रमुखता से कराने का काम किया जा रहा है. ग्राम चौपाल में कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आधार कार्ड समेत दर्जनों स्टॉल लगाये गये थे.

कुंती देवी ने राशन कार्ड नहीं होने तथा दो विकलांग बच्चे का हेल्थ कार्ड बनाने की गुहार लगायी. मौके पर सैकड़ों वृद्ध व गरीब परिवारों के बीच कंबल तथा चार दिव्‍यांग लोगों को वैसाखी का वितरण किया गया.

इस अवसर पर प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, मुखिया बडकी देवी, गुड्डी देवी, नरेंद्र सिंह, रघुनाथ सिंह, दशरथ यादव, पंसस रामेश्वर यादव, उतीम महतो, झाविमो केंद्रीय सदस्य केदार साव, देवेन्द्र पांडेय, सुरेन्द्र पासवान, शिबू मांझी, राजकुमार चौधरी, अर्जुन राणा, कोलेश्वर प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें