बड़कागांव : रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत परमेश्वर महतो को अपने साढु के घर बड़कागांव थाना क्षेत्र के उपरैली डाड़ी में गोली लगने से घायल हो गया जिसे बड़कागांव सामुदायिक चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद रांची के लिए रेफर कर दिया गया.
घटना बीती रात की है. उक्त व्यक्ति अपने साढु लिखो महतो के घर रहकर एनटीपीसी कंपनी में दैनिक मजदूरी पर काम करता था. जो शाम को घर आया और अचानक उसे गोली लगी. घायल परमेश्वर महतो से पूछने पर बताया कि मैं घर पर बैठे थे कि अचानक खिड़की की तरफ से आकर गोली लगी.
वहीं घायल के साथ आये व्यक्तियों से पूछने पर गोली लगने का कारण अलग-अलग बताया गया जिससे गोली लगने के कारण पर संदेह जताया जा रहा है. फिलहाल घायल का इलाज रांची रिम्स में चल रहा है.