कान्हाचट्टी : पुलिस जुर्म के खिलाफ राजपुर व कान्हाचट्टी मंगलवार को बंद रह़े जिप सदस्य राजेश्वर सिंह के नेतृत्व में बंद कराया गया़ ग्रामीणों ने राजपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ विनोद पासवान को बरखास्त करने व डीजीपी को पत्र लिख कर अविलंब कार्रवाई करने की मांग की़ दस घंटे बाजार बंद होने से लोगों को काफी परेशानी हुई़ वाहनों का परिचालन ठप रहा़ यात्रियों को पैदल गंतव्य स्थान की ओर जाना पड़ा.
लोगों में पुलिस के प्रति काफी गुस्सा था़ उन्होंने थाना गेट पर जम कर नारेबाजी की़ बंद को सफल बनाने में भाजपा नेता अरुण सिंह, राजद नेता समशेर खां समेत कई लोग शामिल थ़े मालूम हो कि सोमवार को कोल्हैया निवासी अजरुन सिंह को पुलिस ने हाजत में बेरहमी से पिटाई की थी़ सिंह को उमेश माली हत्याकांड में नामजद अभियुक्त होने के कारण गिरफ्तार किया गया था़ पांच वर्ष से वह फरार था़.