हजारीबाग : राजा बंगला से अतिक्रमण हटाने पहुंचे पदाधिकारियों का खाली हाथ लौटना पड़ा. रविवार को कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम राजा बंगला पहुंची. अतिक्रमण हटाने का विरोध राजा बंगला में रह रहे लोगों ने किया.
Advertisement
राजा बंगला से अतिक्रमण हटाने गयी प्रशासन की टीम लौटी
हजारीबाग : राजा बंगला से अतिक्रमण हटाने पहुंचे पदाधिकारियों का खाली हाथ लौटना पड़ा. रविवार को कार्यपालक दंडाधिकारी कुमुद झा के नेतृत्व में जिला प्रशासन की टीम राजा बंगला पहुंची. अतिक्रमण हटाने का विरोध राजा बंगला में रह रहे लोगों ने किया. मामला बढ़ता देख सदर विधायक मनीष जायसवाल राजा बंगला स्थल पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारियों […]
मामला बढ़ता देख सदर विधायक मनीष जायसवाल राजा बंगला स्थल पहुंचे. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि यहां बसे लोगों को उजाडने से ज्यादा बेहतर होगा कि इन्हे वैध तरीके से बसाने की व्यवस्था प्रशासन करे. मालूम हो कि राजा बंगला परिसर में 200 से अधिक परिवार रामगढ़ राज रिलिजिएस एंड चैरिटेबल ट्रस्ट से जमीन खरीद मकान बना कर रह रहे हैं. विधायक ने अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों से आदेश संबंधी कागजात की मांग की.
मालूम हो कि राजा बंगला निवासी सांसद सह केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा से भी मिले और जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे दंडात्मक कारवाई पर तत्काल रोक लगाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement