11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 लाख का जुर्माना

बिजली चोरी करनेवाले उपभोक्ताओं पर हजारीबाग : हजारीबाग शहर में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो दिन में बिजली विभाग ने 82 उपभोक्ताओं के घरों में छापामारी की. 18 लोग बिजली चोरी करते पाये गये. इन उपभोक्ताओं पर विभाग ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरोपी […]

बिजली चोरी करनेवाले उपभोक्ताओं पर

हजारीबाग : हजारीबाग शहर में बिजली चोरी के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है. पिछले दो दिन में बिजली विभाग ने 82 उपभोक्ताओं के घरों में छापामारी की. 18 लोग बिजली चोरी करते पाये गये. इन उपभोक्ताओं पर विभाग ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. आरोपी बिजली उपभोक्ता मीटर बाइ पास कर चोरी करते हुए पाये गये. इसके विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

बिजली चोरी के आरोप में डिग बाबू तालाब के मो आसिम जाफर, मो सलीम, मो महबूब हुसैन, जाकीर हुसैन रोड के मो मन्हाजउद्दीन, मो रियाजउद्दीन, धनबाद गली के खैरून निशा, बड़ा बाजार के देवकी नंदन, विशाल मेगा मार्ट के पास अकील, मो शाहिद अनवर खान, पीटीसी रोड के महेश कुमार खंडेलवाल, अरुण कुमार, कनहरी रोड के रामानुग्रह सिंह, श्रीमति चंद्रा सिंह, अरुण कुमार, पीटीसी स्थित कुमार मेडिकल हॉल, जयप्रकाश नगर अंजला झा, यशवंत नगर गणपति सिंह, रांची-पटना रोड के मधुलिका प्रसाद पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. विद्युत सहायक अभियंता सुब्रत बनर्जी ने कहा कि बिजली चोरी करनेवालों के विरुद्ध छापामारी अभियान लगातार जारी रहेगा. बड़े बकायेदारों की बिजली काटी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें