एनटीपीसी से संबंधित मांगों पर आश्वासन मिलने पर विधायक गणेश गंझू ने संतोष प्रकट किया
Advertisement
एनटीपीसी मांगें मानने को तैयार, ब्रेकर हटाने के सवाल पर वार्ता हुई स्थगित
एनटीपीसी से संबंधित मांगों पर आश्वासन मिलने पर विधायक गणेश गंझू ने संतोष प्रकट किया टंडवा : लोक विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली समेत अन्य समस्याओं को लेकर पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. जिला प्रशासन ,एनटीपीसी प्रबंधन व विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आंदोलन […]
टंडवा : लोक विस्थापित संघर्ष समिति के बैनर तले बिजली समेत अन्य समस्याओं को लेकर पिछले चार दिनों से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही. जिला प्रशासन ,एनटीपीसी प्रबंधन व विद्युत विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में आंदोलन स्थल पर समझौता वार्ता हुई. इसमें एसडीओ प्रतिनिधि सह कार्यपालक दंडाधिकारी पूर्णिमा कुमारी, बीडीओ प्रताप टोप्पो, एनटीपीसी के कुंदन किशोर, टीके पात्रा, एसके ढाब, बिजली विभाग के पप्पू बेदिया, नारायण साव, थाना प्रभारी बंधन भगत आदि उपस्थित थे. वार्ता की अध्यक्षता विधायक गणेश गंझू व संचालन सुनील सिन्हा ने किया.
समझौता वार्ता में एनटीपीसी से जुड़े लगभग सभी मांगों पर सहमति बन गयी, लेकिन केरेडारी स्थित सब स्टेशन में लगे ब्रेकर को हटा कर टंडवा को नियमित विद्युत आपूर्ति करने की मांग पर सहमति नहीं बन सकी. एनटीपीसी से संबंधित मांगों पर आश्वासन मिलने पर विधायक गणेश गंझू ने संतोष प्रकट किया. एनटीपीसी के उपमहाप्रबंधक डीके पात्रा ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया कि बराज निर्माण से बारिश के मौसम में ग्रामीणों को कोई समस्या नहीं होगी. साथ ही एनटीपीसी व विद्युत विभाग ने आश्वस्त किया गया कि 11 माह के अंदर एनटीपीसी से विस्थापित गांव के लिए सब स्टेशन निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा. इस अवसर पर गणेश गुप्ता, सुभाष दास, तारकेश्वर गुप्ता, विराज रजक, मिथिलेश गुप्ता, जागेश्वर दास, दुलार चंद साव, सुनीता देवी, सुभाष दास, कृष्णा गुप्ता, राकेश गुप्ता, विजय पासवान समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे.
विधायक के खिलाफ दिखा गुस्सा
आंदोलन स्थल पर पहुंचे विधायक गणेश गंझू के प्रति लोगों में गुस्सा देखा गया. लोगों का गुस्सा चार दिन बाद आंदोलन में पहुंचने को लेकर था. लोगों ने विधायक गणेश गंझू के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली. लोगों का कहना था कि एक वर्ष पूर्व रांची में बिजली को लेकर आयोजित अनशन विधायक के आश्वासन के बाद खत्म हुआ था. उसके बाद से आजतक विधायक ने क्या किया. विधायक के क्षेत्र की समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराते हुए यूथ क्लब के राकेश गुप्ता व विजय पासवान समेत ने कहा कि अगर विधायक जी समस्याओं के प्रति गंभीर होते, तो टंडवा की आज यह स्थिति नहीं होती.
भूख हड़ताल के बावजूद भी 72 घंटे से बिजली नहीं
बिजली को लेकर भूख हड़ताल चल रहा है, बावजूद इसके पिछले 72 घंटे से टंडवा में बिजली नहीं है. इसको लेकर लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बिजली को लेकर लोगों का गुस्सा इस कदर बढ़ गया है कि विधायक द्वारा दस दिन का समय मांगने पर भी ग्रामीण नहीं माने.
टंडवा बंद आज
वार्ता विफल होने के बाद आंदोलनकारियों की बैठक हुई. इसमें चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. शनिवार को आंदोलनकारियों के समर्थन में और बिजली की मांग को लेकर टंडवा बंद की घोषणा की गयी है. यूथ कमेटी के राकेश गुप्ता ने स्थानीय लोगों से बंदी में खुल कर समर्थन करने का आग्रह किया है.
ग्रामीणों ने निकाला मशाल जुलूस
टंडवा. बिजली को लेकर बैठे आंदोलनकारियों के समर्थन में शुक्रवार को ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस में शामिल लोगों ने आंदोलनकारियों के समर्थन में आवाज बुलंद करते हुए शनिवार को टंडवा बंद सफल बनाने का आह्वान किया. जुलूस में शामिल लोगों ने पूरे टंडवा बाजार का भ्रमण किया. जुलूस में सुभाष दास, जागेश्वर दास, सरजू पासवान, अनिल पासवान, मो गुड्डन, सुभाष गुप्ता, राकेश गुप्ता समेत कई शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement