घाटोटांड़ : टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन ने कोल बेनेफिसिएशन (सीबी ग्रुप) परिसर में एक माह तक चलनेवाले सस्टेनेबिलिटी (स्थायित्व) माह समारोह का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. मुख्य अतिथि टाटा स्टील वेस्ट बोकारो डिवीजन के ऑपरेशंस चीफ साहबजी कुचरू ने ध्वज फहरा कर सस्टेनेबिलिटी माह का शुभारंभ किया. इसके साथ सस्टेनेबिलिटी पर माह भर चलनेवाली विभिन्न गतिविधियों की शुरुआत हुई. इसमें विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम शामिल है.
इस अवसर पर डिवीजन के सभी कर्मचारियों ने सस्टेनेबिलिटी की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने की प्रतिज्ञा ली. मुख्य अतिथि श्री कुचरू ने कहा कि सस्टेनेबिलिटी हमारे परिचालन का एक अभिन्न हिस्सा है. यह सामाजिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्बन उत्सर्जन और जल की खपत को कम करने के लिए डिवीजन में किये गये हमारे सभी प्रयासों में दर्शाता है. इस अवसर पर राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के अध्यक्ष मोहन महतो, अध्यक्ष, चीफ क्वायरी एसइ अनुराग दीक्षित, चीफ सीबी ग्रुप वीवी सुधीर कुमार, चीफ एचआरएम प्रवीण कुमार सिन्हा, चीफ सीइपी आनंद प्रसाद, काजल होता शामिल थे. गौरतलब हो कि हर वर्ष टाटा स्टील जून माह को सस्टेनेबिलिटी माह के रूप में