14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुसूचित जनजाति छात्रावास के विद्यार्थियों ने किया मुख्यद्वार पर चहारदीवारी का विरोध

हजारीबाग : जिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के मुख्य द्वार के सामने चहारदीवारी निर्माण का विरोध विद्यार्थियों ने किया है. इनके समर्थन में बुधवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की छात्रावास पहुंचे. उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली और जिला प्रशासन से संपर्क किया. उन्होंने चहारदीवारी से होनेवाली परेशानियों से जिला […]

हजारीबाग : जिला कल्याण विभाग की ओर से संचालित अनुसूचित जनजाति बालक छात्रावास के मुख्य द्वार के सामने चहारदीवारी निर्माण का विरोध विद्यार्थियों ने किया है. इनके समर्थन में बुधवार को पूर्व मंत्री बंधु तिर्की छात्रावास पहुंचे. उन्होंने वस्तुस्थिति की जानकारी ली और जिला प्रशासन से संपर्क किया. उन्होंने चहारदीवारी से होनेवाली परेशानियों से जिला प्रशासन को अवगत कराया. मालूम हो कि पूर्व में भी छात्रवास में रह रहे अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों ने जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से अपनी परेशानियों से अवगत कराया था. कोई पहल नहीं होने पर पिछले दिनों छात्रावास के विद्यार्थियों ने इसी मुद्दों को लेकर समाहरणालय से समक्ष एक दिवसीय धरना भी दिया था.

विद्यार्थियों को परेशानी होगी: बंधु
बंधु तिर्की ने कहा कि चहारदीवारी बन जाने से छात्रावास का मुख्य द्वार पूरी तरह से बंद हो जायेगा. इससे छात्रों को काफी परेशानी होगी. छात्रावास के बगल में ही सरना पूजा स्थल है. यहां तक पहुंचने में भी छात्रों को परेशानी होगी. उन्होंने जिला प्रशासन को इस ओर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया. कहा कि जिला प्रशासन इस ओर जल्द विचार नहीं किया गया, तो आगे की कार्रवाई पर विचार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें