13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों की पहल पर पुलिस ने रोका बाल विवाह

कार्रवाई. विष्णुगढ़ में 13 वर्षीय बच्ची की हो रही थी शादी की तैयारी रायबरेली से पहुंचा था वर पक्ष, पहुंचे थाना विष्णुगढ़ : प्रखंड के अचलजामू गांव के टोला सुवरमारा के रोहित महतो की 13 वर्षीय बच्ची की शादी कराने की तैयारी ही थी, कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बाल विवाह को रोका. बताया […]

कार्रवाई. विष्णुगढ़ में 13 वर्षीय बच्ची की हो रही थी शादी की तैयारी

रायबरेली से पहुंचा था वर पक्ष, पहुंचे थाना
विष्णुगढ़ : प्रखंड के अचलजामू गांव के टोला सुवरमारा के रोहित महतो की 13 वर्षीय बच्ची की शादी कराने की तैयारी ही थी, कि ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस बाल विवाह को रोका. बताया जाता है कि राय बरेली (यूपी) के नावाबगंज, मानपुर निवासी जागो राम का पुत्र रितराम परिजनों के साथ शादी के इरादे से पहुंचा था.
इसकी भनक लगते ही ग्रामीणों विष्णुगढ़ थाना को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस गांव पहुंची और लड़का समेत परिजनों को थाना ले गयी. पुलिस इंस्पेक्टर बिरजू गंझू ने बताया कि बच्ची को चाइल्डलाइन में काउंसेलिंग के लिए भेज दिया गया.
लड़की की मां ने बुलाया था: वर पक्ष के लोगों ने बताया कि लड़की की मां शीला देवी के बुलाने पर वे लोग पहुंचे थे. राय बरेली से आने के बाद सभी लोग बगोदर के जमुनिया गांव में रुके थे, जहां वर के भाई का ससुराल था. लड़की का पिता दूसरे प्रदेश में काम करते हैं. रितराम ने बताया कि पूर्व में उसने लड़की को नहीं देखा था. कम उम्र देख उसने शादी से इंकार किया. जिन लोगों को थाना लाया गया था, उनमें रितराम समेत बहनोई भगवान दास, विद्या राम, भाई मनोहर, रणवीर एवं रणवीर की पत्नी पार्वती देवी, बहन भूरी देवी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें