मनोकामना सिद्धि अनुष्ठान का आयोजन
हजारीबाग : चैत शुक्ल में मनोकामना सिद्धि अनुष्ठान का आयोजन लगभग 500 मंदिरों में हुआ. भक्तों ने इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ा. वहीं सत्यनारायण भगवान का पूजन एवं कथा संपन्न हुआ. पाठ समाप्ति के बाद पूर्णाहूति हवन और प्रसाद वितरण किया गया. केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा के सौजन्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से आयोजन हुआ.
बड़ा अखाड़ा ठाकुरबाडी स्थित श्रीराम जानकी मंदिर में अनुष्ठान में आयोजन समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा शामिल हुए. उन्होंने बताया कि मनोकामना सिद्धि अनुष्ठान का यह 26वां वर्ष है. भाजपा युवा नेता संगीत सोनल ने कहा कि एक दिन सभी मंदिरों में यह आयोजन होने से भक्तों के बीच भक्ति की भावना उमड़ रही है. पूजा प्रभारी महंत विजयानंद दास भी सक्रिय रहे. जिले के सदर प्रखंड, कटकमसांडी, कटकमदाग, केरेडारी, बडकागांव व दारू समेत अन्य प्रखंडों के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ.
श्रद्धालुओं ने वातावरण को शुद्ध किया : जयंत सिन्हा
जयंत सिन्हा ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा के सौजन्य से प्रारंभ मनोकामना सिद्धि अनुष्ठान 25 वर्षों तक सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. 26वां वर्ष के आयोजन में उनकी भागीदारी से वह काफी खुश हैं. उन्होंने कहा कि हजारों लोगों ने हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ कर वातावरण को शुद्ध किया है.
मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जन्मोत्सव रामनवमी के दौरान हनुमान चालीसा का अपना महत्व है.