23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी दूरियां मिटाती है होली

पद्मश्री मुकुंद नायक के गीत व संगीत था समारोह का आकर्षण लोक कलाकारों ने नृत्य व झूमर प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर किया मजबूर हजारीबाग : गांधी मैदान मटवारी में सोमवार को प्रदीप प्रसाद का होली मिलन समारोह हुआ. इसमें हजारीबाग व आसपास के क्षेत्रों के सभी समाज के लोग शामिल होकर भाईचारगी का […]

पद्मश्री मुकुंद नायक के गीत व संगीत था समारोह का आकर्षण

लोक कलाकारों ने नृत्य व झूमर प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर किया मजबूर
हजारीबाग : गांधी मैदान मटवारी में सोमवार को प्रदीप प्रसाद का होली मिलन समारोह हुआ. इसमें हजारीबाग व आसपास के क्षेत्रों के सभी समाज के लोग शामिल होकर भाईचारगी का संदेश दिया. समारोह में सभी ने एक-दूसरे को रंग व गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. इसमें काफी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. समारोह का मुख्य आकर्षण झारखंड के लोक कलाकर पद्मश्री मुकुंद नायक के गीत व संगीत थे.
लोक कलाकारों ने झारखंड के पुरखों के नृत्य व झूमर प्रस्तुत कर सभी को थिरकने पर मजबूर कर दिया. कलाकार मजबूल खान व संगीता ने हास्य कविता व नृत्य प्रस्तुत किया. प्रदीप प्रसाद ने नगाड़ा लेकर मंच के नीचे जाकर कलाकारों के साथ हाथों में हाथ डाल कर झूमर नृत्य किये.
मंच से प्रदीप प्रसाद ने होली का संदेश देते हुए कहा कि यह पर्व ऊंच-नीच, छोटा-बड़ा व अमीर-गरीब की दूरियां मिटाता है. होली को शांति, प्रेम व नशामुक्त होकर खेलें. हजारीबाग के तमाम निवासियों को होली मिलन समारोह में आने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया. इस अवसर पर होली विशेष पकवान पूआ, दही बाड़ा, धुसका व ठंडई की व्यवस्था की गयी थी.
समारोह में पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय ने शामिल होकर होली की शुभकामनाएं दी. राजद जिलाध्यक्ष भुवनेश्वर पटेल, हरिश श्रीवास्तव, बटेश्वर मेहता, विनोद मेहता, विजय सिंह भोक्ता, मिसबाहुल इस्लाम, कौलेश्वर रजक, रंजीत राम, हीरा राम, ललन प्रसाद, पिंटू रानी, संगीता बारला, सुनीता गुप्ता, सुमित्रा देवी, मो इमरान, कमाल खान, मो शकर, रमेश तिग्गा समेत हजारों लोग शामिल हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें