अभियान. कटकमसांडी के महुगाई में पुलिस ने की छापामारी
Advertisement
पोस्ता की खेती को किया नष्ट
अभियान. कटकमसांडी के महुगाई में पुलिस ने की छापामारी कटकमसांडी : कटकमसांडी पुलिस ने महुगाई गांव में छापामारी कर पोस्ते की अवैध खेती को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुगांई में अरहर के खेत के बीच पोस्ते की खेती हो रही है. इसी सूचना […]
कटकमसांडी : कटकमसांडी पुलिस ने महुगाई गांव में छापामारी कर पोस्ते की अवैध खेती को नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी कामेश्वर कुमार के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि महुगांई में अरहर के खेत के बीच पोस्ते की खेती हो रही है. इसी सूचना पर पुलिस गांव पहुंची और सीता राम मुंडा उर्फ पांडेय मुंडा के अरहर खेत में छापा मारा. यहां से पौधों को नष्ट कर दिया. नमूना के तौर पर 10 बंडल फल एवं फूल लगे हुए थे. इधर, पुलिस ने छापामारी के दौरान सीताराम मुंडा के घर से 50 किलो जावा महुआ और 10 लीटर तैयार शराब बरामद की. पुलिस ने जावा महुआ को नष्ट कर दिया. सीताराम मुंडा के खिलाफ कटकमसांडी थाना में मामला दर्ज कर
लिया गया है. छापामारी में थाना के एएसआइ मनोज कुमार, समसुद्दीन खान, जेएसआइ उपेंद्र नाथ मिश्रा एवं जैप दो के हवलदार उमाशंकर सिंह, अरुण कुमार दास, जवान अयोध्या बैठा, सतीश गुड़िया, फ्रांसिस टोप्पो, राजेश कुमार सिंह, शिव भगत प्रेमानंद सोरेन, विनोदानंद आइंद, आलोक टोप्नो आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement