Advertisement
10 हजार घूस लेते चतरा अंचल का अमीन गिरफ्तार
हजारीबाग : सर्वे खतियान में नाम चढ़ाने के एवज में चतरा सदर अंचल के अमीन राजेंद्र दांगी को 10 हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र दांगी चतरा के ग्राम सेसांग मंगरदाहा निवासी बिहारी दांगी से घूस ले रहे थे. इसी दौरान एबीसी की टीम ने […]
हजारीबाग : सर्वे खतियान में नाम चढ़ाने के एवज में चतरा सदर अंचल के अमीन राजेंद्र दांगी को 10 हजार रुपये घूस लेते एसीबी की टीम ने रंगेहाथ मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. राजेंद्र दांगी चतरा के ग्राम सेसांग मंगरदाहा निवासी बिहारी दांगी से घूस ले रहे थे.
इसी दौरान एबीसी की टीम ने अमीन को धर दबोचा. एसीबी के एसपी मणिलाल मंडल ने कहा कि चतरा सदर अंचल क्षेत्र में सर्वे का काम चल रहा है. सेसांग निवासी बिहारी दांगी से सर्वे खतियान में नाम चढ़ाने के एवज में अमीन ने 30 हजार रुपये घूस की मांग की थी. मंगलवार को राजेंद्र दांगी ने पत्थलगड्डा स्थित अपने आवास पर बिहारी दांगी को राशि लेकर बुलाया था.
पहली किस्त के रूप में बिहारी दांगी ने अमीन को 10 हजार रुपया दिया, तभी एसीबी की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया. एसपी ने कहा कि बिहारी दांगी को सर्वे खतियान में नाम चढ़ाने के लिए कई दिनों से दौड़ाया जा रहा था. इसकी शिकायत बिहारी दांगी ने एसीबी से की. मामले की जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर श्रीराम पासवान को सौंपा गया. मामले का सत्यापन के बाद टीम की ओर से कार्रवाई की गयी. डीएसपी आनंद ज्योति मिंज के नेतृत्व में छापामारी कर अमीन राजेंद्र दांगी को घूस की राशि लेते पकड़ा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement