हजारीबाग : कार्मेल स्कूल धूमधाम के साथ क्रिसमस पर्व का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक सिस्टर मारी जोयल, प्रधानाध्यापिका सिस्टर एम सजिन्था, एम अलबेला, संयोजिका सिस्टर एम प्रमोदिनी, सिस्टर माया ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. साथ ही प्रभु का अाशीर्वाद प्राप्त किया गया. कैरोल गान प्रतियोगिता में छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम स्थान अष्टम वर्ग को मिला. द्वितीय स्थान दशम सी एवं नवम सी व तृतीय स्थान नवम ए व नवम बी को मिला.
नाटक एवं गीतों के माध्यम से बच्चों ने प्रभु यीशु के जन्मोत्सव एवं शिक्षा को प्रस्तुत किया. प्रधानाध्यापिका सिस्टर एम जसिन्था ने कहा कि क्रिसमस का पर्व प्रेम और भाईचारा के महत्व को दर्शाता है.
उन्होंने प्रभु यीश के जीवन पर भी प्रकाश डाला. कहा कि आज समय में उनके जीवन एवं विचारों की प्रासंगिकता और बढ़ गयी है. शांता क्लॉज बनी मीमांसा ने सभी बच्चों का मनोरंजन किया. स्कूल की ओर बच्चों को उपहार दिये गये. नवम एवं दशम की छात्राओं ने नागपुरी नृत्य गान पेश किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका एवं कर्मियों ने सहयोग किया.कार्यक्रम को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया. शिक्षकों ने इस दौरान बच्चों को क्रिसमस व यीशु के जन्म की जानकारी दी.