हजारीबाग : नमन विद्या हजारीबाग के परीक्षार्थियों ने सीबीएसइ दसवीं परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. 55 विद्यार्थियों में से 22 विद्यार्थी टेन सीजीपीए ए-वन ग्रेड सभी विषयों में लाकर उत्तीर्ण हुए हैं.
आठ विद्यार्थी 9.8 सीजीपीए लाये हैं. स्कूल के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. विद्यालय का औसत सीजीपीए 9.4 रहा. भारत के सर्वश्रेष्ठ विद्यालयों में एक रहा. टेन सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थियों में शुभम स्नेह, अभिनव जयपुरियार, अभिनव पाठक, अभिषेक गौरव, आकाश सिन्हा, अमीषा दीप, अमित प्रकाश मुमरू, अमित राज, क्षितिज कुमार, कुमार नमन, कुमार वैभव, नीतू मिताली, नम्रता सिंह, प्राची आदित्य, राहुल रंजन, राजीव कुमार, रवि प्रसाद, शिवराज वर्मा, शिवांगी, शिवानी, सुधांशु रंजन, सुनिधि सोनथालिया शामिल हैं.
विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन ने हजारीबाग का नाम पूरे राज्य में रोशन किया है. विद्यालय के निदेशक रिंकू जैन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है.