हजारीबाग: सम्राट महाराज जरासंध की जयंती मंगलवार को जैन भवन में मनायी गयी. अखिल भारतीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष सुदेश चंद्रवंशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की, जबकि संचालन जिलाध्यक्ष अजीत कुमार ने किया. महाराज जरासंध की तस्वीर पर विधायक मनीष जायसवाल ने पुष्प अर्पिस्कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की.
कार्यक्रम में उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि शिक्षा से ही समाज का विकास हो सकता है. समाज के दबे कुचले लोगों का उत्थान जरूरी है. स्कूल हमें किताब व ज्ञान देता है, लेकिन संस्कार, आदर्श व सिद्धांत हमें समाज से मिलता है. सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि चंद्रवंशी समाज सशक्त हो रहा है.
चंद्रवंशियों का सहयोग नहीं भुलाया जा सकता है. मौके पर जादूगर रोहित ने जादू दिखा लोगों को रोमांचित किया. वहीं शास्त्रीय संगीत के कलाकारों ने भजन की प्रस्तुति की. मौके पर समाज के अनूप भाई वर्मा, राजीव कुमार सिंह, सुधीर कुमार, सुरजीत नागवाला, वासुदेव राम चंद्रवंशी, रवींद्र वर्मा, रौशन कुमार, राजन वर्मा, आशीष वर्मा, इंद्रराज आनंद, अभिनव वर्मा, ममता चंद्रवंशी, प्रभा देवी, शैलेश चंद्रवंशी, बिहारी राम चंद्रवंशी, दुर्गा राम चंद्रवंशी, किशोर प्रसाद चंद्रवंशी, विनय चंद्रवंशी, विक्की, अनुज सिंह, संजय वर्मा, सहदेव राम, राजू चंद्रवंशी, मन्नु प्रसाद, रवींद्र वर्मा, महेंद्र किशोर, गणेश वर्मा, रंजीत वर्मा, विशाल वर्मा, कुसुम देवी समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.