कानी मुहल्ला निवासी कुमारी रेणु तीन साल से छठ कर रहीं है़ं सिमेट्री रोड निवासी सरिता देवी विगत पांच साल से छठव्रत कर रहीं है़ं इसी तरह सभी छठव्रती मन शुद्ध रख, परिवार में शांति, खुशहाली व समाज में उन्नति की कामना करते हैं. घर-घर में छठ मइया के गीत की गूंज सुनायी दे रही है. छठ पर्व पर अपने घर से बाहर रह रहे लोग अपने घर पहुंच रहे हैं. पूजा में पूरी श्रद्धा भाव नजर आ रही है.
Advertisement
छठ घाट सज-धज कर तैयार: 36 घंटे का निर्जला उपवास रखेंगी व्रती, खरना आज नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व शुरू
हजारीबाग: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ मंगलवार से शुरू हो गया. श्रद्धालु स्नान के बाद चने की दाल, कद्दू की सब्जी व चावल बना कर प्रसाद के रूप में खाया. इसे व्रती के साथ श्रद्धालुओं ने भी ग्रहण किया. छठव्रती निभा रंजन सुमन पिछले चार वर्षों से आस्था के साथ भगवान भास्कर […]
हजारीबाग: लोक आस्था का महापर्व छठ नहाय-खाय के साथ मंगलवार से शुरू हो गया. श्रद्धालु स्नान के बाद चने की दाल, कद्दू की सब्जी व चावल बना कर प्रसाद के रूप में खाया. इसे व्रती के साथ श्रद्धालुओं ने भी ग्रहण किया. छठव्रती निभा रंजन सुमन पिछले चार वर्षों से आस्था के साथ भगवान भास्कर की अराधना कर रहीं हैं.
खरना आज : व्रतधारी बुधवार को दिनभर उपवास रखने के बाद शाम को गन्ने के रस में बने चावल की खीर के साथ दूध, चावल का पिट्ठा और घी की पूड़ी, रोटी का प्रसाद भगवान सूर्य को अर्पित करने के बाद ग्रहण करेंगे. इसके साथ ही 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो जायेगा. गुरुवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जायेगा. महापर्व का समापन शुक्रवार को व्रतियों द्वारा उदीयमान सूर्यदेव को अर्घ्य देने के साथ होगा. भगवान भास्कर को अर्घ्य देने से पहले पूजा बाजार सज-धज कर तैयार है. मंगलवार को डेली मार्केट खरीदारों से भरा रहा़ सूप 70 रुपये से 160 रुपये जोड़ा बिका. पूजा के लिए स्पेशल नया गुड़ 90 रुपये किलो बेचा गया. कद्दू 40 रुपये किलो, दूध आलू 40 से 60 रुपये, कोहड़ा 20 रुपये, बैर 100 रुपये किलो, गेंहू 25 से 35 रुपये किलो, ईख 30 रुपये जोड़ा बिका. वहीं सब्जी बाजार भी काफी गुलजार रहा. पूजा में शामिल होनेवाले सभी सब्जी बाजार में उपलब्ध थे.
छठ घाट सज-धज कर तैयार : शहर के छठ तालाब की सफाई के साथ-साथ रंग-रोगन किया गया. इसे विद्युत बल्बों से सजाया गया है. तोरणद्वार बनाये गये हैं. झील जहां हजारों छठव्रती पहुंचेंगे यहां प्रशासन की ओर से काफी व्यापक तैयारी की गयी है. साफ-सफाई के अलावा पानी में गोताखोर और स्वागत के लिए कई तोरणद्वार के साथ विद्युत सज्जा की गयी है. इसी तरह सभी छठ घाट भी सज-धज कर तैयार हैं.
कटकमसांडी. इस महापर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के लगभग हर घर में तैयारियां शुरू हो गयी है. वहीं बाजारों में भी सूप और दौरे की दुकानें सज गयी है. महंगाई के बावजूद लोग महापर्व के लिए खरीदारी कर रहे हैं. गेहूं चुनने के साथ घर की महिलाएं इस महापर्व की तैयारी में जुटी हैं. प्रखंड क्षेत्र के बाजार सूप, डाला, फल और पूजन सामग्री से पटा हुआ है. इस बार सूप और दौरा के मूल्य में 50 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement