मेदिनीनगर . शहर के नावाटोली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में वर्ष 2018 में नामांकन के लिए परीक्षा की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिया गया है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 नवंबर तक है. परीक्षा 10 फरवरी-2018 को होगी.
यह जानकारी उपायुक्त सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अमीत कुमार ने दी. उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6 में नामांकन के लिए जिले के सभी सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी के अभिभावक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कर सकते हैं. इसके लिए जिले के सभी प्रज्ञा केंद्र के संचालकों को ऑनलाइन आवेदन करने का निर्देश दिया गया है.
उपायुक्त श्री कुमार ने बताया कि परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थी का जन्म एक मई 2005 से 30 अप्रैल 2009 के बीच होना चाहिए. साथ ही आवेदक सरकारी मान्यता प्राप्त विद्यालय के पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत होना जरूरी है. ऑनलाइन आवेदन के साथ 35 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना है. परीक्षा से संबंधित विशेष जानकारी के लिए आवेदक विद्यालय के दुरभाष 06562-222456 तथा मोबाइल नंबर 9304492109 एवं 8143881354 पर संपर्क कर सकते हैं.