चौपारण : थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हथिया बाबा के पास बुधवार को वाहन दुर्घटना में होनेवाली दुल्हन सहित एक परिवार के छह लोग घायल हो गये. घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिये हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.
घटना में घायल लोग जमशेदपुर टाटा से निजी कार इंडिगो (जेएच 05एएम/5247) से कुदरा लौट रहे थे. इसी बीच चालक संतुलन खो बैठा और गाड़ी पलट गयी. घटना में गाड़ी के परखच्चे उड़ गये हैं.