वहीं अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जा रही है. आमलोगों को परेशानी न हो, इसे लेकर प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई पर जोर दिया जा रहा है. वहीं बिजली तार को दुरुस्त करने व जर्जर सड़क को ठीक करने का निर्देश दिया गया है.
Advertisement
तैयारी: पर्व के मद्देनजर शहर में लगेंगे 80 सीसीटीवी कैमरे, ड्रोन से रखी जायेगी नजर
हजारीबाग: दशहरा और मुहर्रम के दौरान कोई भी सूचना डायल नंबर 100 पर दैं, प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई की जायेगी. जिले का कंट्रोल रूम 24 घंटा चालू रहेगा. उक्त बातें डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही. सूचना भवन सभागार में शनिवार को अफसरों ने कहा कि प्रशासन […]
हजारीबाग: दशहरा और मुहर्रम के दौरान कोई भी सूचना डायल नंबर 100 पर दैं, प्रशासन की ओर से तुरंत कार्रवाई की जायेगी. जिले का कंट्रोल रूम 24 घंटा चालू रहेगा. उक्त बातें डीसी रविशंकर शुक्ला, एसपी अनूप बिरथरे ने संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कही. सूचना भवन सभागार में शनिवार को अफसरों ने कहा कि प्रशासन की ओर से तय रूट से ही जुलूस निकाला जायेगा.
पंडालों को लेना होगा एनओसी: डीसी ने बताया कि पूजा पंडालों को पीडब्ल्यूडी भवन से पंडाल की मजबूती, फायर ब्रिगेड से अग्नि सुरक्षा और बिजली विभाग से वायरिंग संबंधी एनओसी लेना होगा.
सुरक्षा का रहेगा पुख्ता इंतजाम: डीसी ने बताया कि शहर में 80 सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं. 50 सीसीटीवी कैमरे लगा दिये गये हैं. सप्तमी तक अन्य कैमरे लग जायेंगे. इसके अलावा तीन ड्रोन कैमरों से दशहरा और मुहर्रम की निगरानी की जायेगी. एक ड्रोन कैमरा पेलावल, दूसरा ड्रोन कैमरा सदर थाना क्षेत्र में लगाये जायेंगे, जबकि एक कैमरे को सुरक्षित रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement