11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं जीवंत झांकी, तो कहीं डांडिया व छऊ नृत्य होगा आकर्षण का केंद्र

हजारीबाग: हजारीबाग शहर समेत आसपास के गांवों में गुरुवार को कलश स्थापाना के साथ मां दुर्गा की पूजा-आराधना शुरू हो गयी. जिले के दुर्गा स्थानों में मां के गीत व भजन बजने लगे हैं. प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गये हैं. जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी क्लबों की ओर […]

हजारीबाग: हजारीबाग शहर समेत आसपास के गांवों में गुरुवार को कलश स्थापाना के साथ मां दुर्गा की पूजा-आराधना शुरू हो गयी. जिले के दुर्गा स्थानों में मां के गीत व भजन बजने लगे हैं. प्रतिमा को अंतिम रूप देने में कलाकार जुट गये हैं. जिला प्रशासन की गाइड लाइन के अनुसार सभी क्लबों की ओर से स्वच्छता एवं सुरक्षा का खासा ध्यान रखा जा रहा है. जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू हो गया है. जहां एक ओर भव्य पंडाल बनाये जा रहे हैं, वहीं आकर्षक विद्युत सज्जा मे कलाकार जुटे हुए हैं. पूजा में कई क्लबों की ओर से भक्ति जागरण समेत सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. गरबा, डांडिया व छऊ भी आकर्षण का केंद्र होगा.

बंगीय बारोवारी पूजा समिति: हजारीबाग में 1889 से बंगाली दुर्गा स्थान पर दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. यहां की कुंवारी कन्या पूजा, संधि बली एवं बली पूजा चर्चित है. यहां षष्ठी से पूजा आरंभ होगी. प्रधान पुरोहित अशोक कुमार भट्टाचार्य ने बताया कि सप्तमी, अष्ठमी एवं नवमी को विशेष भोग का वितरण होगा. प्रत्येक दिन ढाई घंटे की आरती होगी. यहां संधि बली की पूजा रात 7.05 बजे शुरू होगी. 7.29 बजे संधि बली एवं 7.53 बजे संधि पूजा समाप्त होगी.

विसर्जन के बाद महिलाएं सिंदूर खेलेंगी. समिति के अध्यक्ष तेजनारायण सेन गुप्त एवं सचिव डॉ संदीप मुखर्जी हैं. पूजा पंडाल में आठ सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

बिहारी दुर्गा मंडप: बिहारी दुर्गा मंडप में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की स्तुति शुरू हो गयी. इस पूजा समिति के मुख्य संरक्षक पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा हैं. संरक्षक डॉ राधेश्याम अंबष्ट, अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, महासचिव विनोद कुमार बिगन, संयुक्त सचिव विनय प्रसाद, कोषाध्यक्ष निरुपम प्रसाद हैं.

पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति: पंच मंदिर दुर्गा पूजा समिति में कलश स्थापना विधि विधान से की गयी. समिति की ओर से महाष्टमी के दिन विशेष भंडारा का आयोजन किया गया है. मुख्य संरक्षक डोमन साहू, संरक्षक विजय केसरी, नारायण साहू, अघ्यक्ष सुरेश सोनी, उपाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, अनुज सोनी, विवेक, राजेंद्र कुमार पूजा आयोजन में जुटे हुए हैं.

शारदीय दुर्गा पूजा महासमिति बड़ा बाजार: शारदीय दुर्गा पूजा महासमिति बड़ा बाजार ग्वाल टोली चौक में मां दुर्गा की कलश स्थापना की गयी. यहां 25 सितंबर को दरिद्र नारायण भोज, वस्त्र वितरण होगा. प्रत्येक दिन महाआरती एवं महाप्रसाद वितरण का किया जायेगा. समिति के संस्थापक जीवन गोप, अध्यक्ष प्रमोद यादव, सचिव संजय गोप, कोषाध्यक्ष राकेश यादव समेत कार्यकर्ता आयोजन में जुटे हुए हैं.

सार्वजनिक दुर्गापूजा महासमिति: सार्वजनिक दुर्गापूजा महासमिति, कोर्रा में कलश स्थापना के साथ मां की पूजा शुरू हो गयी. यहां मां दुर्गा की साज सज्जा पर विशेष खर्च किया गया है. प्रतिमा का निर्माण कोलकाता के नारायण पंडित कर रहे हैं. भीड़ को देखते हुए समिति की ओर से दो एलसीडी लगाकर लाइव टेलीकास्ट की व्यवस्था की गयी है. अष्टमी के दिन अभिजीत ग्रुप धनबाद की ओर से भक्ति जागरण होगा. यहां टावर लाइट लोगों के लिए आकर्षक का केंद्र होगा. लगभग 60 सदस्य पूजा में निगरानी रखेंगे. यहां 1949 से पूजा का आयोजन होता आ रहा है. अध्यक्ष कुमुद गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रकाश गुप्ता, सचिव हिमांशु शेखर हैं.

दुर्गापूजा महासमिति यशवंत नगर : दुर्गापूजा महासमिति यशवंत नगर में गुरुवार को धार्मिक विधि विधान से कलश स्थापना की गयी. यहां भव्य पंडाल का निर्माण हो रहा है. विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र होगा. छह सीसीटीवी एवं 70 स्वयंसेवक की निगरानी में अायोजन हो रहा है. समिति के अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, सचिव मोहन यादव, विभव कुमार, कोषाध्यक्ष संजय साव, उपाध्यक्ष सीताराम यादव, मुरारी यादव, राघवशरण सिंह आदि जुटे हुए हैं.

दुर्गापूजा महासमिति हुरहुरू : क्लब में कलश स्थापना के साथ मां की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी.यहां 100 फीट ऊंचा पंडाल आकर्षण का केंद्र होगा. पंडाल का निर्माण खड़गपुर के कलाकार कर रहे हैं.पूजा कार्यक्रम को बैचन पंडित, छोटू पंडित एवं निरंजन पंडित संचालन कर रहे हैं. षष्ठी के दिन यहां रामगढ से जागरण ग्रुप भक्ति गीत व भजन प्रस्तुत करेंगे. समिति के अध्यक्ष जागेश्वर राम,सचिव मनोज वर्मा, बबलू यादव आयोजन में जुटे हुए हैं.

दुर्गापूजा समिति आनंदपुरी: क्लब में कलश स्थापना के साथ ही मां की आराधना शुरू हो गयी. यहां कलश स्थापना के दिन से ही ढाई क्विंटल दूध का खीर बनता है. जिसे महाप्रसाद के रूप में वितरण किया जाता है. अष्टमी के दिन बुंदिया, नवमी के दिन खिचड़ी एवं दशमी के दिन चूड़ा-दही का वितरण होगा. अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, सचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार, संरक्षक बलराम शर्मा हैं.

देवांगना दुर्गा पूजा समिति: क्लब में 1924 से दुर्गापूजा का आयोजन होता आ रहा है. सप्तमी के दिन बच्चों के लिए डांस प्रतियोगिता, नवमी के दिन धनबाद का जागरण ग्रुप का भक्ति गीत प्रस्तुत होगा. विजर्सन के दिन जागरण समेत झांकी निकाली जायेगी. समिति पप्पू पासवान, उपाध्यक्ष राजू पासवान, सचिव सोनू पासवान, कोषाध्यक्ष मुन्ना पासवान समेत अन्य सदस्य कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.

शिवशक्ति दुर्गापूजा समिति : शिवशक्ति दुर्गापूजा समिति गांधी मैदान, मटवारी में कलश स्थापना की गयी. यहां 2002 से पूजा का आयोजन हो रहा है. बंगाल के कलाकार पंडाल एवं प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. सप्तमी के दिन गरबा नृत्य का यहां आयोजन होगा. अध्यक्ष धमेंद्र सिंह, सचिव रिंकू वर्मा, मनु गोस्वामी, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष विजय चौधरी आयोजन में जुटे हुए हैं.

दुर्गा मंडप कुम्हारटोली: क्लब में कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा की पूजा-अर्चना शुरू हो गयी. यहां 2005 से दुर्गापूजा का आयोजन होता आ रहा है. पूजा कार्यक्रम के साथ सप्तमी के दिन डांडिया नृत्य का आयोजन होगा. अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव अरुण कुमार, नीरज मोदी, कौशल, बालदेव, अजय आदि कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.

नाइट किंग क्लब: नाइट किंग क्लब हरिनगर में 1960 से दुर्गापूजा का आयोजन होता आ रहा है. अष्टमी,नवमी एवं दशमी को महाभोग का वितरण होगा. अध्यक्ष शंभु राम, सचिव देवाशीष चंद्र, कोषाध्यक्ष आजाद कुमार, रविशंकर समेत अन्य सदस्य कार्यक्रम में जुटे हुए हैं.

दुर्गापूजा महासमिति बड़ा बाजार: क्लब में कलश स्थापना की गयी. यहां षष्ठी से दशमी तक 30 सदस्यों का छऊ नृत्य आकर्षण केंद्र होगा. 24 सितंबर को दरिद्र नारायण भोजन एवं कंबल का वितरण होगा. प्रत्येक दिन तीन घंटे की महाआरती होगी. सप्तमी,अष्ठमी एवं नवमी को महाप्रसाद का वितरण होगा. अध्यक्ष राजकुमार लाल, सचिव राकेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष गौतम कुमार सोनकर, संयोजक शैलेंद्र यादव, उपाध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद गुप्ता, संरक्षक ओम गुप्ता, निशिकांत सिन्हा समेत अन्य सदस्य पूजा को सफल बनाने में जुटे हैं.

सार्वजनिक दुर्गापूजा महासमिति : सार्वजनिक दुर्गापूजा महासमिति अांबेडकर नगर गाड़ीखाना में कलश स्थापना हुई. यहां मां दुर्गा की प्रतिमा एवं जीवंत झांकी आकर्षण का केंद्र होगा. जीवंत झांकी में मां काली का रूद्र अवतार दिखाया जायेगा. अध्यक्ष नानकचंद राव, सचिव विशाल वाल्मिकी, कोषाध्यक्ष सेवा राम, उपाध्यक्ष विकास राम, संरक्षक वसंत राम, गोर्वधन राम,बालेश्वर राम, भुवनेश्वर राम, शिवशंकर राम, चुमू राम समेत अन्य सदस्य पूजा कार्य में लगे हैं.

शिवशक्ति क्लब: शिवशक्ति क्लब नूरा में कलश स्थापना की गयी. यहां 2005 से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन हो रहा है. सप्तमी को मातारानी का भव्य जागरण एवं भावनृत्य का आयोजन किया जायेगा. इसकी प्रस्तुति राजेश यादव करेंगे. यहां आचार्य राजेश पांडेय पूजा का संचालन कर रहे हैं. अध्यक्ष मुकेश कुमार, सचिव सुरेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष सुनील राणा समेत अन्य सदस्य पूजा कार्यक्रम में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें