चतरा: जिला मुखिया संघ की बैठक बुधवार को जिला परिषद सभागार में जिलाध्यक्ष अक्षयवट पांडेय की अध्यक्षता में हुई. मौके पर एक सितंबर को मुख्यमंत्री के चतरा आगमन पर पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाने व अन्य समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया. साथ ही पंचायत के कार्यों में प्रशासनिक हस्तक्षेप का विरोध करने पर भी सहमति बनी.
संघ के अध्यक्ष श्री पांडेय ने कहा कि पंचायत कार्य में ग्रामसभा को सर्वोपरि माना गया है, लेकिन ग्रामसभा व पंचायत कार्यकारिणी समिति में पारित योजनाओं में भी हस्तक्षेप किया जा रहा है. हंटरगंज के सलैया मुखिया पर प्राथमिकी के आदेश को संघ ने गलत बताते हुए विरोध किया है. इस अवसर पर जिलास्तर पर अगले माह सम्मेलन कराने व प्रखंड स्तर पर बैठक करने का प्रस्ताव पारित किया गया.
प्रत्येक माह के अंतिम शुक्रवार को मुखिया संघ की बैठक करने का निर्णय लिया गया. वहीं उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद बीआरजीएफ की राशि पंचायत को नहीं भेजे जाने का विरोध प्रकट किया गया. बैठक में मुखिया श्याम सुंदर सिंह, सुगन महतो, सरोज गंझू, शंकर चौरसिया, मुक्ता पांडेय, रीना देवी, अनिता यादव, बालकिशुर तुरी, कल्पना देवी, कृष्णा साव, राजेश कुमार दांगी, मिथिलेश सिंह उर्फ राकेश सिंह, राजेंद्र पासवान, मेघन दांगी, अमित चौबे, विजय चौबे, धीरेंद्र पांडेय, मो इमदाद हुसैन, अनुज कुमार सिंह समेत काफी संख्या में मुखिया उपस्थित थे.