ट्रांजिट रिमांड के लिए एक माह पूर्व न्यायालय से स्वीकृति मिली है. वर्ष 2016 से राज सिंह बरेली के जेल में बंद है. बता दें कि दो जून 2015 को दिन दहाड़े व्यवहार न्यायालय, हजारीबाग में गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव की हत्या उस वक्त कर दी गयी थी, जब उसे कोर्ट में पेशी के लिए ले जाया जा रहा था. अपराधियों ने एके-47 राइफल से अंधाधुंध गोली चलायी थी.
इसमें सुशील श्रीवास्वत समेत दो सहयोगी मो कलाम एवं गयासुद्दीन की मौत कोर्ट परिसर में ही हो गयी थी. शूटर राइफल को फेंक वहां से फरार होने में सफल रहे थे. इस मामले में पुलिस ने अब तक पांच आरोपियों को जेल भेजा है. इस संबंध में सदर थाना में कांड संख्या 610-15 का मामला दर्ज है.