कहा प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षर मिशन योजना के तहत सभी स्कूलों में बच्चों को डिजिटल साक्षर बनाने का काम वीएलइ करेंगे. वहीं कैशलेस प्रणाली को बढ़ावा देने का भी निर्देश दिया.
वीएलए को पंचायत भवन में ही बैठने को कहा और प्रमाण पत्र समय पर निर्गत करने को कहा. बैठक में सीआइ इस्लाम टूडू, रितलाल रजक, युनूस खान, राजेश्वर राम, कर्मचारी किशोर कुमार, इबीएम सरफराज अहमद, अमित कुमार वर्मा, अजय कुमार, रूपेश नायक, संजय भारती, प्रभु कुमार, दशरथ साव, कुमारी ममता, बसंती देवी, टेकनारायण कुमार, रोहित कुमार, मदन साव, गोपाल कुमार व दाऊद अंसारी आदि मौजूद थे.