Advertisement
शहर में बीट पुलिसिंग फेल
हजारीबाग : हजारीबाग में बीट पुलिसिंग सिस्टम फेल है. पुलिस बीट पदाधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, नतीजा यह हो रहा है कि शहर में अपराध पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि पुलिस बीट सिस्टम क्या है, इसकी जानकारी भी अधिकांश शहरवासियों को नहीं है. शहर […]
हजारीबाग : हजारीबाग में बीट पुलिसिंग सिस्टम फेल है. पुलिस बीट पदाधिकारी अपने कार्यों का निर्वहन नहीं कर पा रहे हैं, नतीजा यह हो रहा है कि शहर में अपराध पर अंकुश लगाना मुश्किल हो गया है. स्थिति यह है कि पुलिस बीट सिस्टम क्या है, इसकी जानकारी भी अधिकांश शहरवासियों को नहीं है. शहर के कुल 32 वार्डों में अपराध नियंत्रण के लिए बीट पुलिसिंग सिस्टम बनाया गया. शहरी क्षेत्र में चार थाना सदर, बड़ा बाजार टीओपी, कोर्रा टीओपी और लोहसिंघना टीओपी शामिल है. इसमें 13 पुलिस बीट बनायी गयी है. प्रत्येक बीट के लिए बीट प्रभारी, पीसीआर वैन व मोबाइल नंबर जारी किया गया है, लेकिन समन्वय के अभाव में शहरवासियों को पुलिस बीट सिस्टम से संपर्क करने की जानकारी तक नहीं है.
इसके असर यह पड़ रहा है कि आये दिन घटनाएं घटती रहती है. बीट पुलिस पदाधिकारी और पीसीआर को बाद में घटना की जानकारी मिलती है. हाल यह है कि कई वार्ड पार्षदों व शहर के गण्यमान्य लोगों को अपने वार्ड के बीट प्रभारी का मोबाइल नंबर व पीसीआर वैन का नंबर तक की जानकारी नहीं है. ऐसा नहीं होने पर किसी भी घटना की जानकारी लोग बीट पुलिस और पीसीआर पुलिस को नहीं दे पाते हैं.
वार्ड पार्षद भी हैं अंजान
वार्ड सात की पार्षद मोना देवी को अपने बीट का नंबर नहीं मालूम है. प्रभारी और पीसीआर के नंबर की जानकारी नहीं है, जबकि वार्ड सात का बीट दो है. इसी तरह वार्ड पार्षद आठ के राजेश खत्री, वार्ड 21 के मनोरमा देवी, वार्ड 22 के रिंकू देवी, वार्ड 26 के पंकज गुप्ता से जब बीट नंबर प्रभारी का मोबाइल और पीसीआर वैन के नंबर की जानकारी मांगी गयी, तो वह नहीं बता पाये. अन्य वार्ड पार्षद भी पुलिस बीट से पूरी तरह संपर्क में नहीं है.
क्या है बीट प्रणाली
शहर को 14 भौगोलिक क्षेत्रों में बांटा गया है, जिसे बीट पुलिसिंग का नाम दिया गया है. प्रत्येक बीट में एक पुलिस पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. पुलिस अधिकारी व कर्मियों की एक टीम बनायी गयी है, जो अपने-अपने बीट में अपराध नियंत्रण के लिए काम करेंगे. प्रत्येक बीट में मोटरसाइकिल से 24 घंटे पेट्रोलिंग का भी दायित्व सौंपा गया है. पुलिस नियंत्रण कक्ष के अधीन पीसीआर वैन कार्यरत रहेंगे. प्रत्येक पीसीआर वैन दो बीट क्षेत्र के लिए पेट्रोलिंग करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement