रविवार को गांधी मैदान से रॉटरी क्लब का मैराथन दौड़ प्रारंभ हुआ. सीआरपीएफ के महानिदेशक भारत सरकार दीपक मिश्रा, एसपी अनूप बिरथरे, सुधांशु सुमन, कमांडेंट विष्णुकांत, रोटरी बिहार झारखंड के प्रमुख कुमार प्रसाद सिन्हा, रोटरी अध्यक्ष जयदुर्गा पाठक, सचिव ऋषि जैन ने हरि झंडी दिखाकर धावकों को रवाना किया. मटवारी मैदान से हजारों की संख्या में लोग दौड़ते हुए शहर के विभिन्न मार्गों से जब गुजर रहे थे,तो उनका शहरीवासियों ने स्वागत किया.
Advertisement
रन फॉर पीस: शामिल हुए सैकड़ों लोग, शांति का दिया संदेश, सौहार्द्र बनाये रखने के लिए दौड़ा शहर
हजारीबाग: हजारीबाग में शांति का संदेश रन फॉर पीस मैराथन दौड़ में शामिल होकर सैकड़ों लोगों ने दिया. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. बच्चे, युवा और युवती नौ किमी व चार किमी के मैराथन में शामिल होकर आपसी सौहार्द को बढ़ाया. बुजुर्गों ने भी हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं […]
हजारीबाग: हजारीबाग में शांति का संदेश रन फॉर पीस मैराथन दौड़ में शामिल होकर सैकड़ों लोगों ने दिया. स्वतंत्रता दिवस के पूर्व स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया गया. बच्चे, युवा और युवती नौ किमी व चार किमी के मैराथन में शामिल होकर आपसी सौहार्द को बढ़ाया. बुजुर्गों ने भी हौसला अफजाई में कोई कमी नहीं रखी.
मैराथन के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत : नौ किमी मैराथन में प्रथम पुरस्कार रंजीत टिस्को 10,000 रुपये का चेक, द्वितीय क्रिशनजय कुमार 7000 रुपये का चेक एवं तृतीय पुरस्कार सूरज सोरेन 5000 रुपये का चेक प्राप्त किया. लड़कियों में प्रथम लीलावती कुमारी, द्वितीय गोरेटिक बा एवं तृतीय इंदु कुमारी को पुरस्कार के रूप में चेक दिया गया. चार किमी की दौड़ में लड़कों में प्रथम दीपक कुमार मेहता, द्वितीय सुशांत कुमार, तृतीय दीपक प्रसाद तथा लड़कियों में प्रथम सोनाती सोरेन, द्वितीय बसंती लकड़ा तथा तृतीय अदिती सिंह को आयरन, मिक्सर, मिक्सी एवं अन्य गिफ्ट दिये गये. सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया. पुरस्कार समारोह हजारीबाग स्टेडियम में हुआ. जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ब्रजकिशोर जायसवाल एवं डीएसपी चंदन वत्स ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया.
इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा : रोटरी के अध्यक्ष जय दुर्गा पाठक सचिव ऋषिराज जैन, उपाध्यक्ष जेपी जैन, सुनील अग्रवाल, डॉ जमील, राजेश गोयल, ज्योति भूषण, सूरज दीक्षित, अभिजीत, मनोज सिन्हा, सुनील गुप्ता, मनोज अग्रवाल, कृष्णा गुप्ता, डॉ राधा मोहन प्रसाद, कर्नल विनय कुमार, धीरज जैन, शैलेश लाल, अनिल शर्मा, सौरभ जैन, हर्ष अजमेरा, मो नजीर अंसारी, मो सहबाज, रिंकू भंडारी, डॉ अभिषेक, सुबोध जैन, आरके वर्मा, राजेश जैन, मुन्ना सिंह, आरके राणा, विजय कुमार अग्रवाल, अरुण, दिनेश चन्द्र अग्रवाल, प्रमोद सिन्हा, अनीता जैन, विनिस्क, सरोज, स्वेता जैन, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement