हजारीबाग : कांग्रेस प्रत्याशी सौरभ नारायण सिंह बुधवार को मांडू प्रखंड के दर्जनों गांव का दौरा कर मतदाताओं से समर्थन मांगा. परेज, बंजी, बसंतपुर, लक्ष्ओ, केदला, दुनी, दिगवार, रतवे समेत गांव के मतदाताओं से मिले. लोगों ने ढोल व नगाड़े के साथ कांग्रेस प्रत्याशी का स्वागत किया. सौरभ ने कहा कि हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में खनिज संपदा और प्राकृतिक संसाधन भरपूर है.
ईमानदारी से सभी का इस्तेमाल किया जाये तो यहां के लोगों को रोजगार के लिये पलायन नहीं करना होगा. हजारीबाग विधानसभा में हमने कई योजनाएं लायीं. इंजीनियरिंग कॉलेज, एमबीए, लॉ कॉलेज की पढ़ाई शुरू करायी. रिंग रोड का कार्य धरातल पर उतारा. सड़क व पुल-पुलिया का निर्माण और जीर्णोद्धार किया. अब पूरे लोकसभा क्षेत्र का विकास करना है. मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि कांग्रेस झामुमो व राजद का गंठबंधन मजबूत है. मांडू विधानसभा में सौरभ नारायण सिंह को सबसे अधिक बढ़त मिलेगी. जनसंपर्क में मुखिया राजलाल महतो, योगेश्वर सिंह, झामुमो नेता राजकुमार महतो, जिला अध्यक्ष विनोद किस्को, रियाज अहमद, मन्नू महतो, देवलाल,मदन साव, शिवरतन सिंह, बसंत महतो,द्वारिका रजवार, जगदीश महतो, लियाकत अंसारी, हुलास महतो आदि शामिल थे.
चुनाव कार्यालय खुला: टाटीझरिया. प्रखंड में कांग्रेस का चुनावी कार्यालय खुला. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अर्जुन मिस्त्री, दिगंबर सिंह, सरफुद्दीन अंसारी, पिंटू चौधरी, कयूम अंसारी, इजराइल अंसारी,जोधी प्रसाद यादव, सुरेंद्र यादव, अर्जुन राणा, लोकनाथ महतो, कामेश्वर पांडेय, जीतन यादव मौजूद थे.