बुधवार को जिला हजारीबाग के बरही में स्थित सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन के मुख्यालय में जल संचयन को जमीन पर उतारने और पलायन के रोकथाम के उपाय पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता कोबरा बटालियन के कमांडेंट केए निगम कर रहे थे. समाजसेवी सुधांशु सुमन, बरही विधायक मनोज यादव, निभा रंजन सुमन के साथ सीआरपीएफ के बड़े पदाधिकारी शामिल थे.
कार्यक्रम की शुरुआत जवानों को एक हाथ में तिरंगा, दूजे हाथ में पौधा देकर की गयी. मौके पर सीआरपीएफ 22 बटालियन के विष्णु गौतम, सात बटालियन कमांडेंट प्रदीप गिले, 90 चतरा बटालियन के जेबी तुसिग, 159 बटालियन धीरेंद्र वर्मा, कमाडेंट गिरिडीह प्रदीप सिंह, उप कमांडेट धमेंद्र कुमार, लोकेश कुमार, ओमनाथ चटराज समेत कोबरा बटालियन के सैकडों जवान मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में तिरंगा सम्मान यात्रा के चतरा संरक्षक अजय सिंह उर्फ बबलु सिंह, अनुज कुमार सिन्हा, सागर पांडेय, रमेश ठाकुर व इस मुहिम से जुड़े लोगों ने भाग लिया.