Advertisement
लॉटरी से हुआ मुखियाओं का चयन
बड़कागांव : प्रखंड सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख राजमुनी देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ अलका कुमारी ने किया. यहां प्रखंड के 27 पंचायत समितियों में से मात्र 14 पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति में पांच पंचायतों के मुखिया का चयन लॉटरी सिस्टम से […]
बड़कागांव : प्रखंड सभागार में प्रखंड पंचायत समिति की बैठक प्रमुख राजमुनी देवी की अध्यक्षता में हुई. संचालन बीडीओ अलका कुमारी ने किया. यहां प्रखंड के 27 पंचायत समितियों में से मात्र 14 पंचायत समिति सदस्य शामिल हुए. बैठक में सर्वप्रथम प्रखंड स्तरीय पंचायत समिति में पांच पंचायतों के मुखिया का चयन लॉटरी सिस्टम से हुआ. इसमें चंदौल पंचायत से बिंदिया देवी, सांढ़ से भीखन महतो, अंगों से सीता मरांडी, कांडतरी से साबरा खातून एवं गरसुला पंचायत से छक्कन बेतिया का चयन हुआ.
बैठक में जिप सदस्य टूकेश्वर प्रसाद ने महुगाईकला पंचायत में बन रहे शौचालय में हुई अनियमितता के मुद्दे को उठाया. इस पर पंचायत के सभी शौचालयों की जांच व जिला मुख्यालय को रिपोर्ट सौंपने का प्रस्ताव पारित हुआ. तलस्वर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य केदार महतो ने कहां कि अगली बैठक से सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित नहीं रहेंगे, तो प्रखंड पंचायत समिति की बैठक का बहिष्कार किया जायेगा. मौके पर एसडीपीओ कृष्ण कुमार महतो, सीओ वैभव कुमार सिंह, जिप सदस्य टूकेश्वर प्रसाद, सीडीपीओ रेखा रानी, कनीय अभियंता महेंद्र सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पीयूष कुमार, विधायक प्रतिनिधि संजय कुमार आदि ने अपनी-अपनी बातें रखीं.
एसडीपीओ श्री महतो ने कहा कि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह होने पर प्रशासन को सूचना दें. वहीं बीडीओ ने पंचायत में चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि प्रखंड में 460 आवास दूसरे चरण में बनाना है. प्रथम चरण में 1025 आवासों का निर्माण जोरों पर है. वहीं सीओ ने दाखिल खारिज ऑनलाइन होने की बात कही. सीडीपीओ ने कहा कि पांच से 18 वर्ष के बीच दिव्यांग बच्चों का पेंशन सीडीपीओ कार्यालय से स्वीकृत की जाती है, जबकि 18 वर्ष से ऊपर के दिव्यांगों का पेंशन अंचल कार्यालय से मिलता है.
धन्यवाद ज्ञापन प्रमुख राजमुनी देवी ने किया. मौके पर पंचायत समिति सदस्य लक्ष्मी देवी, बासमती देवी, सरिता देवी, कार्तिक उरांव, विजय भुइयां, केदार महतो, दिनेश्वर पासवान, धर्मनाथ महतो, मालती देवी, ललिता देवी,केतरी देवी, मो हबीब, मुखिया अनीता सिंह, मो जाहिद सहित पंचायत के पंचायत सचिव उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement