हजारीबाग : कोई भी कोर्स कर प्लेसमेंट की निश्चितता का नाम है आइटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर मध्यप्रदेश. यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक, ऑटोमोबाइल, बायोटेक समेत अन्य स्कूल ऑफ बिजनेस एमबीए इन ऑल स्ट्रीम, बीबीए, बीकॉम व पीएचडी बी फॉर्मा, बीसीए, एमसीए, पीएचडी, बीआर्क, नर्सिंग, एग्रीकल्चर, स्कूल ऑफ आर्ट एंड डिजाइन, बीएड, स्कूल ऑफ लॉ का सभी कोर्स होता है.
यूनिविर्सटी का भारत सरकार, मध्यप्रदेश, यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन, इंफोसिस, ऑरकल, सिस्को काउंसिल ऑफ आर्किटेक, एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटी ब्रिटिश काउंसिल, नाटा समेत 18 अन्य संस्थानों से एमओयू है. यूनिवर्सिटी ने 57 हजार से अधिक स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट दिया है. नामांकन के लिए हरिओम शर्मा से मोबाइल 8269006576, 9816593239 में संपर्क किया जा सकता है.
एनएसएचएम नॉलेज कैंपस, दुर्गापुर
हजारीबाग. एनएसएचएम नॉलेज कैंपस दुर्गापुर में बीबीए, डीसीए, बी ऑप्टोमेटरी, हॉस्पीटल मैनेजमेंट, ट्रेवल एंड टूरिज्म मैनेजमेंट, होटल मैनेजमेंट, बीटेक डिप्लोमा कोर्स कराया जाता है. संस्था के संचालक प्रत्युष कुमार बताते हैं कि संस्था 1996 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत है. संस्थान में हर तरह की सुविधा उपलब्ध है. स्टूडेंट्स के फ्यूचर के लिए उनका मार्गदर्शन के साथ ही सहयोग किया जाता है. यहां जॉब प्लेसमेंट के साथ ही हॉस्टल की भी सुविधा है. विस्तृत जानकारी के लिए 096351-58090 व 099039-85025 पर संपर्क किया जा सकता है.
स्कूल ऑफ एरोनोटिक्स, दिल्ली
हजारीबाग. स्कूल ऑफ एरोनोटिक्स दिल्ली में बीटेक एरोनोटिक्स, एयर क्राफ्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, बीटेक मेकाट्रॉनिक्स कोर्स करायी जाती है. सारे कोर्सेज प्लस टू साइंस के बाद है. संस्था एलएनबीएम सोसाइटी द्वारा संचालित है. शिक्षा के क्षेत्र में संस्था का 25वां साल है. यहां रेगुलर प्रैक्टिकल करायी जाती है. एयरक्राफ्ट की सुविधा है. सिंगल ब्रांच कोर्स है. स्टूडेंट्स के विकास के लिए सोसाइटी हमेशा तत्पर रहती है. अधिक जानकारी के लिए 093502-09008 पर संपर्क किया जा सकता है.