हजारीबाग : मटवारी स्थित स्काईलाइट एकेडमी में प्रबंधन एवं शिक्षकों की बैठक हुई.मंगलवार और गुरुवार को आइआइटी एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा के लिए नि:शुल्क डेमोक्लास कराने का निर्णय लिया गया है.
इसके लिये गणित के प्रो. एचवी केशवन, फिजिक्स के लिए अविनाश प्रधान एनआइटी राउरकेला, रासायन के लिए जीतेंद्र कुमार आइआइटी मुंबई,बॉयलॉजी के लिए अविनाश कुमार दिल्ली विवि को बुलाया गया है.संस्थान के संचालक चेतलाल कुमार और अवधेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों को महानगरों जैसा सुविधा हजारीबाग में उपलब्ध हो, इसीलिए बाहर के शिक्षकों को यहां बुलाया जा रहा है. प्रत्येक बच्चा को कंप्यूटर एवं स्पोकेन अंग्रेजी नि:शुल्क कराया जायेगा.