सिसई(गुमला) : सिसई थाना क्षेत्र के नवाटोली गांव में एक विवाहित महिला के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. घटना के वक्त पीड़िता घर पर अकेली थी, तभी आरोपी चरकूटोली गांव निवासी तिला उरांव घर में घुस कर महिला से दुष्कर्म किया. घटना 11 व 21 जून की है. पीड़िता का पति त्रिपुरा ईंट भट्ठा में मजदूरी करता है.
26 जून को जब पीड़िता का पति त्रिपुरा से वापस आया और कोरेंटिन सेंटर में 14 दिन रह कर घर लौटा ,तो महिला ने घटना की जानकारी अपने पति को दी. इसके नौ जुलाई की देर शाम को सिसई थाना में पीड़िता ने तिला उरांव के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.
आरोपी फरार है. दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि 11 जून को वह घर पर अकेली थी. इस दौरान दिन के 11.30 बजे तिला उरांव उसके घर में घुसा और उसके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर महिला व उसके पति को जान से मारने की धमकी दी.
इसके बाद 21 जून को जब महिला दातून तोड़ने के लिए खकन पतरा जंगल गयी थी. वहां पास भी तिला उरांव पहुंच गया. उस समय शाम 6.30 बज रहे थे. जंगल में ही तिला ने महिला से दुष्कर्म किया.
इधर, जब 26 जून को महिला का पति त्रिपुरा से अपने गांव आया, तो उसे प्रशासन ने कोरेंटिन कर दिया. कोरेंटिन पूरा कर जब पति अपने घर पहुंचा, तो पत्नी ने पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया.
Post by : Pritish Sahay