Jharkhand News, Gumla News गुमला : गुमला जिले के जंगलों से सटे अधिकतर गांवों में बिजली नहीं है, जिससे अंधेरा होते ही जंगल से निकल कर हाथी गांव में घुस जाते हैं और उत्पात मचा रहे हैं. हाथियों के इस उत्पात से जान माल की क्षति का डर बना हुआ है. फसल, घर व कई सामानों को हाथी रात के अंधेरे में बर्बाद कर रहे हैं. गांव के लोग बिजली देने की मांग कर रहे हैं, परंतु विभाग द्वारा बिजली बहाल नहीं किये जाने से ग्रामीणों की जान आफत में पड़ी हुई है. हाथी गांव में न घुसे, इसके लिए कई गांव के लोग रात भर मशाल जलाते हैं. गांव में रात को पहरा भी देते हैं.
कई गांव में अभी तक बिजली नहीं पहुंची है, जबकि कई गांव में पोल व तार लगा होने के बाद भी बिजली सप्लाई नहीं की जा रही है. जबकि सरकार का दावा है कि हर गांव में बिजली जल रही है. परंतु गुमला के दर्जनों ऐसे गांव हैं, जहां बिजली नहीं है, जो सरकारी दावों को झुठला रही है. जिन गांवों में बिजली नहीं है, उस गांव के ग्रामीण इसकी शिकायत बिजली विभाग से की है. इसके बाद भी गांव में बिजली नहीं जलायी जा रही है. इस संबंध में बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सत्यनारायण पातर ने कहा कि सभी गांवों में बिजली है. कुछ गांवों में तकनीकी समस्या है. बिजली नहीं रहने वाले गांवों की जांच करायी जायेगी.
भरनो प्रखंड के करंज थाना क्षेत्र में पड़ने वाले कई टोला व गांव में अब तक बिजली नहीं पहुंची है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है. तेतरबीरा कुसुमटोली के गांव के कई घरों तक बिजली ले जाने के लिए बांस गाड़ा गया है. ग्रामीण डोमन भगत, चुंयू भगत पूना, करमपाल उरांव, सुखनाथ उरांव, सानी झिरगा, मुकेश, साधु उरांव, सोमरा उरांव, गंदूर, सुखैर, गिलहरी गोप, प्रभु भगत, सीताराम ने कहा कि गांव के सभी घरों में बिजली पहुंचायी जाये, क्योंकि यह क्षेत्र हाथी प्रभावित है. रात को गांव में बिजली नहीं रहने से हाथी घुस आता है, जिससे डर बना रहता है.
भरनो प्रखंड के तेतरबीरा गांव में मंगलवार की रात दो जंगली हाथी घुस गये. इसके बाद गांव में उत्पात मचाया. किसान मारवाड़ी भगत, सुखराम भगत एवं सानी भगत के खेत में आलू व प्याज की फसल को बर्बाद कर दिया. जानकारी के अनुसार, लोंडरा जंगल से निकल कर दो जंगली हाथी गांव पहुंचे और फसल को खाने लगे. इधर, हाथी आने की सूचना पर तेतरबीरा, चितागुटू और सलकेया गांव के ग्रामीण जुटे और मशाल लेकर हाथियों को मालादोन जंगल में खदेड़ा. ग्रामीणों ने बताया कि इन गांवों में अक्सर जंगली हाथी रात में घुस जाते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से गांवों में पटाखे, केरोसिन, टॉर्च सहित हाथी भगाने का अन्य सामान उपलब्ध कराने की मांग की है.
Posted By : Sameer Oraon