10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बसिया, भरनो सहित गुमला के इन जिलों में 90 प्रतिशत टीकाकरण, शत-प्रतिशत की प्राप्ति के लिए किया जा रहा काम

गुमला जिला में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को आईटीडीए भवन में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने की.

गुमला. गुमला जिला में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक मंगलवार को आईटीडीए भवन में हुई. अध्यक्षता उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा ने की. उपायुक्त ने कहा कि बसिया, भरनो, घाघरा, रायडीह तथा कामडारा प्रखंड ने 90 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्त कर लिया है.

डुमरी, जारी, चैनपुर, पालकोट एवं सिसई प्रखंड में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप टीकाकरण के दर में इजाफा करने के उद्देश्य से उपायुक्त ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का सहयोग प्राप्त करने पर जोर दिया. उपायुक्त ने उपरोक्त प्रखंडों के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं तथा उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य़ों का शत-प्रतिशत टीकाकऱण सुनिश्चित करवाने का निर्देश दिया.

साथ ही जिन प्रखंडों में टीकाकरण कम हुआ है. वहां 26 जनवरी 2022 तक शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने पालकोट प्रखंड में टीकाकरण की स्थिति में सुधार लाने के उद्देश्य से एसडीओ बसिया एवं बीडीओ पालकोट को विशेष ध्यान देते हुए टीकाकरण की टीमों को समय पर उनके कार्य क्षेत्रों में टीकाकरण हेतु भेजकर शत-प्रतिशत लोगों को टीकाकृत करने पर बल दिया.

साथ ही शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए डीएसओ, डीएसडब्ल्यूओ एवं जेएसएलपीएस के डीपीएम को अपने-अपने तंत्रों को पुनः सक्रिय करते हुए छूटे हुए लोगों के भी टीकाकरण कराने का निर्देश दिया. पालकोट प्रखंड में टीकाकरण की समीक्षा में 10 हजार का अंतर पाया गया. इस पर डीडीसी कर्ण सत्यार्थी ने प्रखंड के बड़ी जनसंख्या वाले पंचायतों को सैचुरेट करते हुए वहां महाअभियान चलाकर शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

साथ ही एसएचजी की महिलाओं एवं उनके परिवार के सदस्यों के टीकाकरण के बाद एसएचजी की महिलाओं के माध्यम से संबंधित प्रखंडों के गांवों में घूम-घूमकर 15 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के सुयोग्य लोगों को कोरोना का प्रथम टीका लगवाने का निर्देश प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक डुमरी को दिया. अपर समाहर्त्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने छूटे हुए लोगों का शत-प्रतिशत टीकाकरण दिलाने के उद्देश्य से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों अपने संबंधित क्षेत्रांतर्गत टीकाकरण टीमों के साथ-साथ पीडीएस डीलरों, एसएचजी की महिलाओं, शिक्षकों एवं प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधकों के सहयोग से टीकाकरण की दर में बढ़ोत्तरी करने का निर्देश दिया.

बैठक में एसडीओ संजय पीएम कुजूर, एसडीओ प्रीति लता किस्कू, डीइओ सुरेंद्र पांडेय, डीएसओ गुलाम समदानी, जिला सहकारिता पदाधिकारी मंजु बिरजिनीया एक्का, डीपीएम जेएसएलपीएस सुजीत बारी, बीडीओ सुकेशनी केरकेट्टा, चैनपुर बीडीओ शिशिर कुमार सिंह, पालकोट बीडीओ विभूति मंडल, सदर सीओ कुशलमय केनेथ मुंडु, सिसई सीओ अरूणिमा एक्का सहित विभिन्न प्रखंडों के स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम, पणन पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें