14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gumla News : 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी इन विषयों पर शिक्षकों की नहीं हुई भर्ती, जानें क्या है मामला

25 अक्टूबर सोमवार से टीजीटी हाई स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा इतिहास नागरिक शास्त्र विषय में आठ अनुसुचित जिलों के अभ्यर्थी, जिनकी नियुक्ति चार वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है.

गुमला : 25 अक्टूबर सोमवार से टीजीटी हाई स्कूल शिक्षक भर्ती परीक्षा इतिहास नागरिक शास्त्र विषय में आठ अनुसुचित जिलों के अभ्यर्थी, जिनकी नियुक्ति चार वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं हुई है. जबकि अन्य विषयों व इतिहास नागरिक शास्त्र विषय में भी अन्य जिलों में नियुक्ति दो वर्ष पूर्व हो चुकी है. अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा रांची में धुर्वा स्थित सचिवालय के सामने शांतिपूर्ण धरना का आयोजन किया जा रहा है.

इसमें आठ अनुसूचित जिलों के इतिहास नागरिक शास्त्र विषय के सभी अभ्यर्थी शामिल होंगे. इससे पूर्व अभ्यर्थियों ने सभी संबंधित विभागों माध्यमिक शिक्षा निदेशक, कार्मिक सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, महाधिवक्ता, मुख्यमंत्री कार्यालय तथा माननीय मंत्री और विधायकों, शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी, विधायक सीपी सिंह ,

विधायक भूषण तिर्की, विधायक बंधु तिर्की, चाइबासा विधायक दीपक बीरूवा, बहरागोड़ा विधायक, इचागढ़ विधायिका, खिजरी विधायक राजेश कच्छप, बुंडू विधायक विकास सिंह मुंडा को आवेदन देकर अपनी नियुक्ति कराने की मांग की गयी थी. ज्ञात हो कि 18 हजार हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया 2016 से ही शुरू है. 2017 में परीक्षा ली गयी. तथा 2018 में डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवा लिया गया. उसके बाद अलग-अलग जिलों में अभ्यर्थियों की नियुक्ति करवा दी गयी.

सिर्फ आठ अनुसूचित जिलों में इतिहास, नागरिक शास्त्र विषय के 350 अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो पायी है. जो गत चार सालों से नियुक्ति की आस में टकटकी लगाये बैठे हैं. जबकि अन्य विषयों अन्य जिलों में दो वर्ष पूर्व ही नियुक्ति हो चुकी है. विभागों का चक्कर लगा कर अभ्यार्थी अब परेशान हो चुके हैं. इसलिए सचिवालय के सामने शांतिपूर्ण धरना देने के लिए मजबूर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें