34.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Jharkhand news: इंटर कॉलेज गुमला के टीचर्स समेत कर्मी रहे हड़ताल पर, छात्रों की पढ़ाई हुई प्रभावित

jharkhand news: विभिन्न मांगों के समर्थन में वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोरचा के आह्वान पर उर्सुलाइन बालिका इंटर कॉलेज, गुमला के शिक्षक, शिक्षकेत्तर एवं कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर रहे. हड़ताल पर रहने के कारण छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई है.

Jharkhand news: वित्त रहित शिक्षा संघर्ष मोरचा के आह्वान पर बुधवार को उर्सुलाइन बालिका इंटर कॉलेज, गुमला के शिक्षक, शिक्षकेत्तर एवं कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस दौरान कॉलेज में पठन-पाठन ठप रहा. इस दौरान शिक्षकों ने इंटर कॉलेज का अधिग्रहण, अनुदान राशि 2021-22 को दोगुना करने, इंटरमीडिएट शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मचारी सेवा शर्त नियमावली की मंत्री परिषद से सहमति के लिए भेजने, बैंक बोर्ड का पुनगर्ठन करने, वित्तीय वर्ष 2021-22 का अनुदान 28 फरवरी तक कॉलेज में भेजने और अनुदान की राशि सीधे स्कूल-कॉलेज के खातों में भेजने की मांग की गयी.

एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल, कक्षाएं स्थगित

झारखंड इंटरमीडिएट शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल के कारण बुधवार को कॉलेज में इंटर की कक्षाएं नहीं हो सकी. शिक्षकों ने कॉलेज में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए वित्तरहित शिक्षकों की समस्याओं के अविलंब निराकरण करने की मांग के समर्थन में एक बैठक की. कहा गया कि समस्या के कारण इंटर कॉलेजों के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति बन गयी है. इस व्यथा से वित्तरहित इंटर कॉलेजों कर्मी हतोत्साहित हैं.

समस्याओं का निराकरण की मांग

बैठक के दौरान प्राचार्य केदारनाथ दास, प्रो बसंती साहू, प्रो शिवटहल साहू, प्रो एलएन गोराई, प्रो नरेश कुमार, प्रो पन्ना लाल साहू, प्रो सीमा कुमारी, प्रो निरल अनुकरण होरो, प्रो सरोज केरकट्टा, प्रो इंद्रदेव भगत, प्रो गोपाल सिंह, प्रो नीलम कुमारी ने सरकार से प्राथमिकता के साथ सभी समस्याओं के अविलंब निराकरण की मांग की.

Also Read: MGNAREGA Scam: लातेहार में मनरेगा घोटाला, बालूमाथ ब्लॉक के कर्मचारी की मिलीभगत की होगी जांच
इनकी रही उपस्थिति

इस मौके पर प्रेमशीला लकड़ा, निर्मला खलखो, सुनीता टोप्पो, अशोक कुमार, असिमन टोप्पो, सोनल मिंज, एफ्रेम टोप्पो, मरियम किशोकर कुजूर, जोशी एक्का, सविता कुमारी, वीणा स्मिता डुंगडुंग, शिव शंकर कुमार, नहेश्वर नाग, ममता नाग, अर्चना केरकेट्टा, अंजना माला टोप्पो, तारसियुस जोजो, अमित राज, रोहन टोप्पो, मेरी टोप्पो, प्रमीला टोप्पो, क्लारा मिंज, मोनिका बरवा उपस्थित थे.

रिपोर्ट : जगरनाथ, गुमला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें