11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सल गढ़ में 52 करोड़ से बनेगी सड़क

20 वर्षों से 50 हजार आबादी सड़क बनने के इंतजार में थी. नक्सलियों के कारण सड़क नहीं बन रही थी. कैबिनेट में सड़क बनाने की हुई स्वीकृति. स्वीकृति मिलने से लोग खुश हैं. दुर्जय पासवान गुमला : गुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले 50 हजार लोगों के चेहरे पर 20 वर्षों के बाद […]

20 वर्षों से 50 हजार आबादी सड़क बनने के इंतजार में थी. नक्सलियों के कारण सड़क नहीं बन रही थी. कैबिनेट में सड़क बनाने की हुई स्वीकृति. स्वीकृति मिलने से लोग खुश हैं.

दुर्जय पासवान

गुमला : गुमला प्रखंड के पूर्वी क्षेत्र में रहने वाले 50 हजार लोगों के चेहरे पर 20 वर्षों के बाद रौनक लौट आयी है. इनकी खुशी का कारण टैसेरा से मुरकुंडा भाया कुम्हारी सड़क की स्वीकृति मिलना है. कैबिनेट ने सड़क बनाने की स्वीकृति दे दी है. 25 किमी सड़क 52 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी. इस सड़क को पीएलएफआइ के नक्सली बनने नहीं दे रहे थे.

20 वर्षों से लोग टूट हुई सड़क पर सफर करने को विवश थे, लेकिन मंत्री सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, विधायक शिवशंकर उरांव व पूर्व विधायक कमलेश उरांव की पहल पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सड़क बनाने को हरी झंडी दे दी है. संभवत: 15 दिन के अंदर पीडब्ल्यूडी से सड़क का टेंडर निकाल दिया जायेगा.

गांव में खुशी, मिठाई बांटी गयी

सड़क की स्वीकृति मिलने से गांव के लोग खुश हैं. बुधवार को गांव के लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया. वहीं उम्मीद जतायी कि सड़क का टेंडर निकाल कर जल्द काम पूरा कराया जायेगा. सांसद प्रतिनिधि भोला चौधरी, रामजनक साहू, शिवदयाल साहू, अजय कुल्लू, रामधन सिंह, रोपना राम, विष्णु तिर्की, राजेश खड़िया, विनोद गोप, विदेश तिर्की, दिलीप गोप, ओमप्रकाश साहू, देवदत्त भारती, सूदन लोहरा, अजय साहू, शशिकिरण प्रसाद, अशोक चौधरी, रहमान अंसारी, समीर अंसारी, तबरेज अंसारी व राजू साहू ने खुशी प्रकट करते हुए सरकार के प्रति आभार प्रकट किया है.

100 गांवों को फायदा होगा

सड़क बन जाने से गुमला विधानसभा क्षेत्र के टैसेरा, केसीपारा, बरगांव, अंबवा, कलिगा, रकमसेरा, बेला, ढिढौली, गिंडरा, कुटवां, रेकमा, कोटेंगसेरा, मुरकुंडा, झटनीटोली, सिसई विस क्षेत्र के कुम्हारी, बंबियारी, ममरला, लुंगटू, जोलो, सिमडेगा विस क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले पालकोट प्रखंड के तिरा, मलई, बागेसेरा, टिकुल व मरदा के अलावा करीब 100 गांव को फायदा होगा. ये सभी गांव कृषि प्रधान हैं. किसानों को उत्पादित सामान अब लाने और ले जाने में परेशानी नहीं होगी.

20 वर्षों से आंदोलन चल रहा था

सड़क के लिए गांव के लोग 20 वर्षों से आंदोलन कर रहे थे. कई बार गांव में ग्रामीणों ने बैठक भी की. डीसी से लेकर विधायक, सांसद, स्पीकर व सीएम तक सड़क बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था. लंबे आंदोलन के बाद सड़क बनाने की स्वीकृति मिली है.

लंबे समय के बाद ग्रामीणों की मांग पूरा होने की उम्मीद है. सड़क बनने की स्वीकृति मिलने से पूर्वी क्षेत्र की 50 हजार आबादी खुश है. सड़क बनाने में गांव के लोग विभाग का पूरा सहयोग करेंगे.

भोला चौधरी, सांसद प्रतिनिधि, गुमला

कैबिनेट से सड़क बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. यह महत्वपूर्ण सड़क है. इसका डीपीआर पहले ही जमा कर दिया गया है. संभवत: 15-20 दिन के अंदर टेंडर निकाल दिया जायेगा.

विनोद कच्छप, इइ, पीडब्ल्यूडी, गुमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें