Advertisement
युवा शक्ति से ही बदलाव संभव
चैनपुर : परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में तीन दिवसीय गुमला धर्मप्रांतीय युवा शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ. शिविर में युवाओं के क्षमता विकास व समाज के प्रति उनकी जवाबदेही पर प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य वक्ता गुमला धर्मप्रांत के वीजी फादर सीप्रियन कुल्लू ने मिस्सा बलिदान अर्पित कर शिविर का उदघाटन किया. फादर सिप्रियन […]
चैनपुर : परमवीर अलबर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में तीन दिवसीय गुमला धर्मप्रांतीय युवा शिविर का सोमवार को शुभारंभ हुआ. शिविर में युवाओं के क्षमता विकास व समाज के प्रति उनकी जवाबदेही पर प्रशिक्षण दिया गया. मुख्य वक्ता गुमला धर्मप्रांत के वीजी फादर सीप्रियन कुल्लू ने मिस्सा बलिदान अर्पित कर शिविर का उदघाटन किया. फादर सिप्रियन ने अपने संदेश में कहा कि युवा हमारे समाज में बदलाव रखने की क्षमता रखते हैं. युवा शक्ति से ही हमारे समाज में बदलाव लाया जा सकता है. युवा अपनी शक्ति को पहचानें. अपनी ताकत का इस्तेमाल सही दिशा में करें. फादर राजेंद्र ने कहा कि ख्रीस्त युवाओं में राजनैतिक जागरूकता की कमी है.
जागरूकता की कमी के कारण हम पीछे हैं. हमें अपनी जवाबदेही को समझते हुए समाज हित में आगे आना होगा, तभी हम व हमारा समाज आगे बढ़ कर विकास कर सकता है. यूथ डायरेक्टर फादर अगस्तुस ने कहा कि कुशल नेतृत्व से ही हमारे समाज में जागरूकता आ सकती है. सकारात्मक सोच के साथ ही समाज के हित में कार्य करें. मौके पर फादर पंखरासियुस केरकेट्टा, फादर निकोलस सोरेंग, फादर इनोसेंट, फादर फबियन, सिस्टर शशिलता, सिस्टर सुषमा, फादर विनोद, फादर दीपक, फादर अमृत व अनूप सुमन सहित काफी संख्या में ख्रीस्त युवा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement