Advertisement
गुमला : तेलगांव पंसस को पुलिस के जवान ने पीटा
गुमला : गुमला शहर से सटे तिर्रा गांव में बुधवार की देर शाम को मुर्गा लड़ाई के दौरान पुलिस के जवान ने तेलगांव पंचायत समिति के सदस्य रामविलास साहू को लाठी से पीट दिया. पंसस को बचाने गये करौंदी गांव के जुलूस साहू को भी चोट लगी है. इस घटना से प्रतिनिधि गुस्से में हैं […]
गुमला : गुमला शहर से सटे तिर्रा गांव में बुधवार की देर शाम को मुर्गा लड़ाई के दौरान पुलिस के जवान ने तेलगांव पंचायत समिति के सदस्य रामविलास साहू को लाठी से पीट दिया. पंसस को बचाने गये करौंदी गांव के जुलूस साहू को भी चोट लगी है. इस घटना से प्रतिनिधि गुस्से में हैं और दोषी पुलिस के जवान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. बताया जा रहा है कि तिर्रा बाजार में बुधवार की शाम को मुर्गा लड़ाई का खेल हो रहा था. काफी भीड़ थी.
पंसस रामविलास भी अपने कुछ साथियों के साथ वहां मुर्गा लड़ाई का खेल देख रहे थे, तभी तीन गाड़ी पुलिस फोर्स आयी. जुआ कहां होता है, पूछने लगे. इसी दौरान प्रमोद नामक जवान पंसस के पास गया. किसी बात को लेकर बहस हुई. इसके बाद जवान ने पंसस पर लाठी चला दी. यह देख जुलूस साहू पंसस को बचाने गये, तो उसे भी लाठी पड़ी. इसके बाद अफरा तफरी मच गयी. लाठी चलाने के विरुद्ध में पंसस ने एसपी से फोन पर बात की. उन्होंने कहा कि हमलोग जनता के प्रतिनिधि हैं. जब कहीं कुछ होता है, तो हमें मामला जानने का अधिकार है, लेकिन यहां लाठी से हमला किया गया. पंसस ने कहा कि इसकी लिखित शिकायत एसपी व थानेदार से करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement