Advertisement
किसी ने नौकरी, तो किसी ने मांगा सिंचाई कूप
गुमला. जनता दरबार में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर फरियादियों की भीड़ लगी रही. किसी ने उपायुक्त श्रवण साय से नौकरी की मांग की, तो किसी ने सिंचाई कूप मांगा. किसी ने इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की तो, किसी ने जमीन दाखिल-खारिज कराने की मांग की. हालांकि मंगलवार को उपायुक्त […]
गुमला. जनता दरबार में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय कक्ष के बाहर फरियादियों की भीड़ लगी रही. किसी ने उपायुक्त श्रवण साय से नौकरी की मांग की, तो किसी ने सिंचाई कूप मांगा. किसी ने इलाज के लिए सहायता राशि की मांग की तो, किसी ने जमीन दाखिल-खारिज कराने की मांग की. हालांकि मंगलवार को उपायुक्त काफी व्यस्त थे. इसके बाद भी उन्होंने जनता दरबार में फरियादियों की लगी भीड़ के लिए समय निकाला और उनकी फरियाद सुनी. फसिया पंचायत स्थित लक्ष्मणनगर निवासी दीपिका देवी ने उपायुक्त से नौकरी की मांग की.
दीपिका ने बताया कि उसके पति की वर्ष 2013 में हत्या कर दी गयी. घर में एक ही व्यक्ति कमाने वाला था. दो छोटे-छोटे बच्चे हैं. उनका पालन-पोषण करने में परेशानी हो रही है. इसी प्रकार पालकोट प्रखंड के सतखारी तिलैडीह निवासी चारो उरांव ने उपायुक्त से सिंचाई कूप की मांग की. चारो ने बताया कि उसके परिवार में 11 सदस्य हैं. खेतीबारी के लिए जमीन है, लेकिन फसलों के लिए सिंचाई सुविधा नहीं है. इसी तरह लोरंबा निवासी देवनाथ लोहरा ने जमीन दाखिल-खारिज कराने, डुमरडीह निवासी बंगाली नायक ने कलवर्ट निर्माण कराने, घाघरा के कुगांव निवासी बजरंगी चीक बड़ाइक ने अपने पुत्र के इलाज के लिए सहायता राशि, बलातु की अनुप्रिया ने केजीबीवी में नामांकन कराने तथा बितरी निवासी दोमनिक तिग्गा व डुमरी बेलटोली निवासी फातमा खातून ने राशन कार्ड बनवाने की मांग की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement