Advertisement
दूसरी शादी करने जा रहे विजय को उठा ले गये नक्सली
हथियार टांग 12 नक्सली आये, मंडप उखाड़ा, फिर विजय को मारते-पीटते ले गये घाघरा(गुमला) : विधायक के अनुसेवक विजय प्रकाश भगत का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक सिर्फ मुदांर गांव से खून से सनी मिट्टी लगी है. […]
हथियार टांग 12 नक्सली आये, मंडप उखाड़ा, फिर विजय को मारते-पीटते ले गये
घाघरा(गुमला) : विधायक के अनुसेवक विजय प्रकाश भगत का 48 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. हालांकि पुलिस लगातार छापामारी अभियान चला रही है. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक सिर्फ मुदांर गांव से खून से सनी मिट्टी लगी है. यह खून भी जानवर का है या किसी इंसान का, इसका अभी तक पता नहीं चला है. जैसा कि परिजनों ने बताया. विजय रांची में रहता है.
बुधवार को वह अपनी शादी को लेकर जिलिंगसीरा गांव आया. गुरुवार को उसने घूम-घूम कर न्यौता बांटा. इसके बाद शुक्रवार को घर के आंगन में ही शादी मंडप तैयार किया गया. घर में खुशी का माहौल था. सभी अपने-अपने कामों में व्यस्त थे. बच्चे उत्साह में थे और नागपुरी गीत पर नाच-गा रहे थे. तभी रात को करीब साढ़े आठ बजे 12 नक्सली हथियार टांग कर पहुंचे. शुरू में लोगों को लगा कि शादी समारोह में ये लोग भी खाने-पीने पहुंच गये हैं.
लेकिन नक्सली आते के साथ ही पहले शादी मंडप को उखाड़ना शुरू कर दिया. इसके बाद विजय को खोजने लगे. विजय जैसे ही शादी मंडप के पास पहुंचा. नक्सली उसे मारते-पीटते ले जाने लगे. यह देख घर के लोग व गांव वाले नक्सलियों को ऐसा करने से रोकने का प्रयास किये. लेकिन नक्सलियों ने परिवार के सदस्यों को पीटते हुए विजय को ले गये. जाते-जाते कई चक्र हवाई फायरिंग की. विजय के ले जाने के बाद लोग डर गये.
शनिवार की सुबह ग्रामीण व परिजन अपने से विजय को खोजने निकले. लेकिन विजय नहीं मिला. इसके बाद रविवार की सुबह को परिजन घाघरा थाना पहुंचे और विजय के अगवा किये जाने की सूचना पुलिस को दी. विजय का अगवा नक्सलियों ने क्यों किया है, इसका पता नहीं चला है. पुलिस भी मामले की जांच करते हुए विजय को खोज रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement