Advertisement
पुरोहितों को स्वयं ईश्वर चुनते हैं
डुमरी : आरसी नवाडीह चर्च में शनिवार को डिकन एरेनियुस केरकेट्टा व डिकन संदीप किंडो का पुरोहिताभिषेक किया गया. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल लकड़ा की अगुवाई में अनुष्ठान संपन्न कराये गये. दोनों नये डिकन को हस्त मलन, तेल लेपन व मस्तक चुंबन सहित अन्य धर्म विधियों से पवित्र करते हुए ईश्वर की […]
डुमरी : आरसी नवाडीह चर्च में शनिवार को डिकन एरेनियुस केरकेट्टा व डिकन संदीप किंडो का पुरोहिताभिषेक किया गया. मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पौल लकड़ा की अगुवाई में अनुष्ठान संपन्न कराये गये. दोनों नये डिकन को हस्त मलन, तेल लेपन व मस्तक चुंबन सहित अन्य धर्म विधियों से पवित्र करते हुए ईश्वर की शपथ दिलायी गयी. उसके बाद पुरोहित समाज में शामिल किया गया.
बिशप ने अपने संदेश में कहा कि इन नये पुरोहितों को ईश्वर ने चुना है और इन्हें कलीसिया समाज के लोगों की सेवा करने के लिए भेजा है. नये पुरोहित एरेनियुस व संदीप कलीसिया समाज के लिए एक अच्छे शिक्षक, चरवाहा के साथ-साथ पुरोहित बनेंगे. एक अच्छे शिक्षक के रूप में कलीसिया समाज के लोगों को अच्छे कार्यों की शिक्षा देंगे. बुरे कर्मों से लोगों व समाज को बचाने का काम करेंगे. इससे पूर्व मुख्य अधिष्ठाता का स्वागत कर बेदी तक लाया गया.
इस अवसर पर डीन फादर पीटर तिर्की, फादर इलियस कुल्लू, फादर आइजेक खलखो, फादर व्यातुस किंडो, फादर जेरोम खलखो, फादर अनसेलम कुजूर, फादर रजत एक्का, फादर हेनरी कुल्लू, फादर जेम्स, फादर विनोद, फादर टी पायस, सिस्टर शोषण, सिस्टर भूषण, सिस्टर माता कटरीना, सिस्टर रोमलदा, सिस्टर ललिता व सिस्टर अनास्तासिया सहित काफी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement