कामडारा में गुज्जू गोप से मिलने जा रहा था, पुलिस ने धर दबोचा
गुमला : कामडारा थाना क्षेत्र के पोजे मोड़ से पुलिस ने पीएलएफआइ का हार्डकोर नक्सली सनिका मुंडा को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक पिस्तौल व गोली बरामद हुई है. वह पीएलएफआइ के सबजोनल कमांडर गुज्जू गोप से मिलने जा रहा था. पोजे मोड़ के पास अपने अन्य साथियों को भी बुलाया था.
तभी कामडारा थाना की पुलिस पहुंच गयी और सनिका को धर दबोचा. सनिका को अभी थाने में रखकर पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ बच्चनदेव कुजूर ने बताया कि गुप्त सूचना पर सनिका को पकड़ा है. वह अपने अन्य साथियों का पोजे मोड़ के पास इंतजार कर रहा था, तभी पकड़ा गया.