29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करौंदी व तेलगांव के विकास के लिए आइकैप बनाने का निर्देश

गुमला. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. उन्हें श्याम प्रसाद मुखर्जी रूरबर्न मिशन के तहत सदर प्रखंड की करौंदी और तेलगांव पंचायत में शहर की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आइकैप (इंटीग्रेटेड कलस्टर एक्शन प्लान) बनाने […]

गुमला. झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा ने वीडियो कॉन्फ्रेंस कर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है. उन्हें श्याम प्रसाद मुखर्जी रूरबर्न मिशन के तहत सदर प्रखंड की करौंदी और तेलगांव पंचायत में शहर की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए आइकैप (इंटीग्रेटेड कलस्टर एक्शन प्लान) बनाने काे कहा है. ज्ञात हो कि इस मिशन के तहत करौंदी और तेलगांव पंचायत में शहर की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इसके लिए सरकार 50.40 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
इसके तहत पहले चरण में उज्ज्वला योजना के तहत करौंदी और तेलगांव पंचायत के ग्रामीणों को नि:शुल्क एलपीजी गैस कनेक्शन दिया गया है. साथ ही हेल्थ कैंप, आधार कार्ड बनवाने के लिए कैंप व पेंशन कैंप लगा कर ग्रामीणों को लाभ दिया जा चुका है. वहीं सचिव ने उपविकास आयुक्त को निर्देश दिया कि आइकैप बनने के बाद डीएलसी की बैठक करा कर अनुमोदन करायें और रिपोर्ट भेजें, ताकि समय पर योजना पूर्ण हाे सके. वीडियो कॉन्फ्रेंस में जिले से उपविकास सहित पीएमआरडीएफ प्रांजल्य ढांढा, अभिशरण विशेषज्ञ कुमारी गीता व इरफान आरिफ सहित अन्य शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें