कांग्रेस पानी, बिजली, बाइपास सड़क की मांग को लेकर मई में धरना-प्रदर्शन करेगी
गुमला : कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शिवकुमार भगत टुनटुन ने कहा है कि गुमला में विधायक की बातों को प्रशासनिक अधिकारी नहीं सुनते हैं. यह गुमला के लिए चिंता की बात है और दुखद है.
अभी सरकार भाजपा की है और भाजपा के विधायक की बात नहीं सुनना कहीं न कहीं दाल में कुछ काला है. श्री भगत रविवार को पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अभी गुमला में पानी व बिजली संकट गहरा गया है. शहरी इलाके के कई मुहल्ले में पानी आपूर्ति बंद कर दी गयी है. लोग पानी के लिए हाहाकार कर रहे हैं. डुमरी प्रखंड, जहां के रहनेवाले विधायक व सांसद हैं. उस क्षेत्र में लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिल रही है. बिजली तो भगवान भरोसे लोगों को मिल रहा है. लो-वोल्टेज से लोग परेशान हैं. बाइपास सड़क का शिलान्यास हुये एक साल होने वाला है. पर, काम कछुए की गति से चल रहा है.
इसका मतलब है कि विधायक, सांसद व मंत्री सिर्फ बंद कमरे में अधिकारियों को डांट-फटकार कर इतिश्री कर लेते हैं. सड़क का काम तेजी से हो इस पर पहल नहीं हो रही है. श्री भगत ने कहा कि पानी, बिजली व बाइपास के मुद्दे को लेकर मई के प्रथम सप्ताह में कांग्रेस धरना-प्रदर्शन देगी.