Advertisement
स्पीकर दिनेश उरांव के क्षेत्र में बिजली नहीं
सिसई. स्पीकर दिनेश उरांव के सिसई प्रखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. विभागीय उदासीनता के कारण सिसई की जनता बिजली के नाम पर ठगे जा रहे हैं. लगातार कई दिनों से आधी रात में बिजली गुल हो जाती है. सिसई के करकरी पावर सब स्टेशन के कर्मचारी बताते हैं कि गुमला से पावर काट […]
सिसई. स्पीकर दिनेश उरांव के सिसई प्रखंड में बिजली व्यवस्था चरमरा गयी है. विभागीय उदासीनता के कारण सिसई की जनता बिजली के नाम पर ठगे जा रहे हैं. लगातार कई दिनों से आधी रात में बिजली गुल हो जाती है. सिसई के करकरी पावर सब स्टेशन के कर्मचारी बताते हैं कि गुमला से पावर काट किये जाने से सिसई व भरनो को सही ढंग से बिजली नहीं मिल पाती है. प्रचंड गर्मी पड़ने से सिसई वासियों को रात में बिजली के अभाव में मानिसक तनाव से गुजरना पड़ रहा है. यहां बता दें कि सिसई के करकरी पावर सब स्टेशन को कम बिजली मिलने के कारण दिन भर लोड शेडिंग कर बिजली दी जाती है.
प्रत्येक दो घंटे में एक घंटा लोड शेडिंग कर दी जाती है. ऐसी स्थिति में 24 घंटे में कम से कम 16 घंटे बिजली मिलनी चाहिए. पर, गुमला ग्रीड से असमय सिसई को पावर सप्लाई बंद कर दी जाती है. इससें दोहरा लोड शेडिंग सिसईवासियों को झेलनी पड़ रही है. लोगों को कुछ ही घंटे बिजली मिल पाती है. विशेष कर रात में गुमला ग्रीड से पावर काटने से सिसईवासी अधिक नाराज हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement