Advertisement
तस्करी के शिकार बच्चों का रेस्क्यू करें
वीडियो कांफ्रेसिंग. डीएसपी को दिशा-निर्देश गुमला : अपराध अनुसंधान विभाग रांची की आइजी संपत्त मीणा ने गुमला जिले से गायब, मानव तस्करी की शिकार व पुलिस द्वारा बरामद बालक-बालिकाओं की सूची चार दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ताकि इसकी समीक्षा कर गायब बालक-बालिकाओं की तलाश की जा सके. शुक्रवार को आइजी […]
वीडियो कांफ्रेसिंग. डीएसपी को दिशा-निर्देश
गुमला : अपराध अनुसंधान विभाग रांची की आइजी संपत्त मीणा ने गुमला जिले से गायब, मानव तस्करी की शिकार व पुलिस द्वारा बरामद बालक-बालिकाओं की सूची चार दिन के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. ताकि इसकी समीक्षा कर गायब बालक-बालिकाओं की तलाश की जा सके. शुक्रवार को आइजी संपत्त मीणा वीडियो कांफ्रेसिंग कर डीएसपी सह एसजेपीयू पदाधिकारी इंद्रमणि चौधरी को दिशा-निर्देश देरही थीं.
आइजी जब डीएसपी से मुखाबित हुईं, तो उन्होंने गुमला में डीएसपी के कार्यो की प्रशंसा की. उन्होंने डीएसपी से पूछा कि गुमला में बालक व बालिकाओं की मानव तस्करी की क्या स्थिति है. अगर थाने में प्राथमिकी दर्ज हो रही है, तो पुलिस क्या कार्रवाई कर रही है. उन्होंने मंगलवार को गुमला जिला की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए कहा है. वर्ष 2017 के मार्च माह तक व वर्ष 2016 की पूरी रिपोर्ट मांगी है.
वहीं गुमला पुलिस द्वारा मानव तस्करी की शिकार बच्चों को रेस्क्यू करने का दिशा निर्देश दिया. डीएसपी ने बताया कि पांच साल में गुमला जिले के विभिन्न थानों में 228 प्राथमिकी दर्ज हुई है, जिसमें 101 कांड पर आरोप पत्र गठित किया गया है. वहीं 41 कांड पर अंतिम पत्र दिया गया है. अभी 86 मामले लंबित हैं. डीएसपी ने कहा कि गुमला में जितने भी केस आ रहे हैं, उसपर पुलिस अपने स्तर से कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement