Advertisement
स्टार्ट-अप झारखंड चैलेंज बूट कैंप
प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी भीम एप्लीकेशन की जानकारी गुमला : सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा इ-गर्वनेंस सोसाइटी रांची झारखंड के निर्देशानुसार गुरुवार को गुमला के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में स्टार्ट-अप झारखंड चैलेंज बूट कैंप का आयोजन किया गया़ कैंप में लघु एवं मध्यम उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करने तथा उद्योग […]
प्रोजेक्टर के माध्यम से दी गयी भीम एप्लीकेशन की जानकारी
गुमला : सूचना एवं प्रौद्योगिकी तथा इ-गर्वनेंस सोसाइटी रांची झारखंड के निर्देशानुसार गुरुवार को गुमला के एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय में स्टार्ट-अप झारखंड चैलेंज बूट कैंप का आयोजन किया गया़
कैंप में लघु एवं मध्यम उद्यमियों को निवेश के लिए आकर्षित करने तथा उद्योग के लिए सुलभ, आकर्षक व उपयोगी आइडिया देने पर चर्चा की गयी. प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न प्रकार की तकनीक के बारे में बताया गया. उपायुक्त श्रवण साय ने कहा कि उद्यम की सफलता के पीछे छोटे-बड़े आइडिया होते है़ं
इसके लिए उन्होंने टूथपेस्ट का उदाहरण दिया. इस दौरान भीम एप्लीकेशन के बारे में प्रोजेक्टर के माध्यम से सभी को स्टेप वाइज जानकारी दी गयी. साथ ही सेमिनार में शामिल सभी लोगों को एप को उपयोग में लाने एवं अन्य लोगों को बताने के लिए प्रोत्साहित किया़
वहीं ग्लोबल बिजनेस इंक्यूबेटर के चेयरमैन श्रीनिवासन गोगने ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बारी-बारी से देश-विदेश में उपयोग में लाये जा रहे बेस्ट आइडिया के बारे में बताया़
उन्होंने मधु रस निकालने की विधि को बदलने एवं सेप्टिक टैंक को गोबर गैस के रूप में प्लांट कर उपयोग किये जा रहे आइडिया के बारे में बताया़ यह भी बताया कि किसी भी क्षेत्र के लिए बेहतर आइडिया देने वालों को सरकार की ओर से एक लाख से लेकर एक करोड रुपये तक उपलब्ध कराया जायेगा़, ताकि अपने आइडिया को वह एक व्यवसाय का रूप दे सके. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, डीआरडीए डायरेक्टर मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी व एनआइसी पदाधिकारी हरेंद्र सिंह सहित कई लोग उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement